
Jyotiraditya Scindia Guna MP KP Yadav Statement MP KP Yadav
शिवपुरी। गुना-शिवपुरी सांसद डॉ. केपी यादव ने शुकवार को शिवपुरी का दौरा किया. अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने मानस भवन में गेल इंडिया द्वारा दी गईं दो कचरा गाडिय़़ां शिवपुरी नगरपालिका को देते हुए हरी झंडी दिखाई। तत्पश्चात सांसद कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठकों में शामिल होने पहुंचे। सांसद ने इस दौरान मीडिया से भी चर्चा की।
मानस भवन पर मीडिया ने सांसद डॉ. केपी यादव से सवाल किया कि लोकसभा चुनाव में जिन कांग्रेस प्रत्याशी (ज्योतिरादित्य सिंधिया) को हराया, उन्हें दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री बना दिया गया, लेकिन आपको पार्टी ने साइड लाइन क्यों कर दिया?। इस पर सांसद डॉ. यादव बोले कि भाजपा में हर कार्यकर्ता फ्रंट लाइन में रहता है और फ्रंट लाइन में खेलता है. मुझे नहीं लगता कि पार्टी ने मुझे साइड लाइन किया है। अब पार्टी सभी को मंत्री नहीं बना सकती, तो इसमें ज्यादा सोचने की बात नहीं है।
सांसद से जब पूछा कि आपने जीतने के बाद कहा था कि शिवपुरी में बड़ा उद्योग लगवाएंगे, उसका क्या हुआ?। इस पर सांसद बोले कि क्षेत्र विकास के लिए जरूरी सभी कार्यों के संबंध में अपने शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया है और हम प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य करवा रहे हैं। अब क्षेत्र में लोकसभा सांसद मैं हूं, राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री भी मिल गए हैं, तो अब यहां पर बहुत तेजी से विकास कार्य होंगे तथा अब हर तरफ विकास नजर आएगा।
शिवपुरी में जलावर्धन व सीवर प्रोजेक्ट जैसी योजनाएं पिछले दस वर्षों से चल रही हैं, यह कब तक पूरी हो जाएंगी। इस पर सांसद ने कहा कि जबसे मैंने मॉनीटरिंग की है, तबसे इनमें काम हो रहा है तथा जलावर्धन की पुरानी लाइन जो लीक हो रही है, उसमें कुछ लोगों ने भ्रष्टाचार किया है। इस पर सांसद को याद दिलाया कि पिछली बैठक में आपने भ्रष्टाचारियों पर एफआइआर करवाने को कहा था, उसमें क्या हुआ? इस सवाल पर सांसद फंस गए. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से सरकार कोविड के खिलाफ लड़ रही है, लेकिन अब जल्दी ही एफआइआर होगी।
Updated on:
10 Jul 2021 11:02 am
Published on:
10 Jul 2021 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
