
फोटो सोर्स: पत्रिका
mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर से एक ASI का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने विभाग में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में एएसआई पहले तो जमकर गालियां देते दिख रहे हैं। गालियां देने के बाद एएसआई एक कागज से नोट निकालकर गिनकर अपने पर्स में रखते नजर आ रहे हैं आरोप है कि ये पैसे ASI ने रिश्वत के तौर पर लिए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने तुरंत एएसआई को निलंबित कर दिया है।
देखें वीडियो-
पिछोर थाने के एएसआई अरविंद यादव का जो वीडियो वायरल हुआ है उसे लेकर बताया जा रहा है कि ये झगड़े के एक मामले से जुड़ा हुआ है। वीडियो में एएसआई संबंधितों से बात करते हुए ग्रामीणों को गालियां देते हुए सुनाई दे रहा है। इसके बाद एएसआई हाथ में पकड़े एक कागज से नोट निकालकर गिनते हुए और फिर उन नोटों को अपने पर्स में रखते भी दिख रहा है।
शिवपुरी जिले के पिछोर थाने में पदस्थ एएसआई अरविंद यादव का रिश्वत लेते व गाली-गलौंच करते एक वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। एसपी अमन राठौड़ ने तुरंत मामले पर संज्ञान लेते हुए एएसआई अरविंद यादव को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है। हालांकि वीडियो 10 महीने पहले का बताया जा रहा है और जिसने भी यह वीडियो वायरल किया है, वह एक षडयंत्र हो सकता है, क्योंकि वीडियो बनने के तुरंत बाद वायरल होता तो बात अलग थी। हालांकि एसपी ने मामले में जांच के आदेश भी दिए हैं।
Updated on:
27 May 2025 06:17 pm
Published on:
27 May 2025 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
