
mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां घर के अंदर मौजूद मां-बेटी की एक साथ मौत हो गई। घटना शहर के देहात थाना इलाके के गुना बायपास की है जहां रोड किनारे बने एक मकान पर लहसुन से भरा ट्रक पलट गया। जिससे घर में मौजूद मां और बेटी की मलबे में दबने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर भी घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी का ट्रक लहसुन की बोरियां लेकर गुना बायपास होते हुए आईटीआई कॉलेज के पास से निकल रहा था। तभी गुरूवार शाम करीब 3 बजे मोड पर अचानक से ट्रक अनियंत्रित हो गया और रोड किनारे मकान पर पलट गया। हादसे में मकान के अंदर मौजूद हरकुवंर उम्र 34 साल व उसकी 18 साल की बेटी सरोज की मौके पर मलबे में दबने से मौत हो गई। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई और लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन जब तक मां-बेटी को बाहर निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे को हटाकर मां-बेटी के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे में ट्रक ड्राइवर पंजेश खान और क्लीनर नवल सिंह भी गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Updated on:
16 Jan 2025 07:37 pm
Published on:
16 Jan 2025 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
