21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 फीट उंचे पेड़ से शिकार करने वाला था अजगर, ऐसे किया गया रेस्क्यू

सिंधिया ट्रस्ट की छत्री कॉलोनी में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां के लोगों ने एक विशाल अजगर पेड़ पर लटके हुए देखा।

2 min read
Google source verification
News

20 फीट उंचे पेड़ से शिकार करने वाला था अजगर, ऐसे किया गया रेस्क्यू

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी स्थित सिंधिया ट्रस्ट की छत्री कॉलोनी में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां के लोगों ने एक विशाल अजगर पेड़ पर लटके हुए देखा। इलाके के कुछ लोगों ने पेड़ पर लटके अजगर का वीडियो भी बना लिया, जो करीब 20 फीट की ऊंचाई पर पेड़ पर बेठा था।

पेड़ पर अजगर को देखने के बाद इलाके के लोगों ने नेशनल पार्क की रेंजर पिंकी रघुवंशी को इसकी सूचना दी। इसके बाद वो सर्प रेस्क्यू एक्सपर्ट दाताराम और नरेंद्र कुमार को लेकर खुद मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू किया। अजगर का रेस्क्यू कर उसे नापा गया, तो उसकी लंबाई 12 फीट निकली। बाद में रेस्क्यू टीम ने उसे जंगल में छोड़ दिया।

पढ़ें ये खास खबर- नौकरानी से जंगल में हुई मुलाकात, बिना कपड़ों के खाई में मिला कारोबारी का शव


इस तरह किया गया अजगर का रेस्क्यू

रेस्क्यू टीम का कहना है कि, अजगर पेड़ पर करीब 20 फीट ऊंचाई पर डगाल पर बैठा था। रेस्क्यू टीम ने अजगर को पेड़ से नीचे उतारने के लिए लोहे के हुक लगे एक लंबे बांस के सहारे से नीचे उतारा। फिलहाल, अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं थे। फिलहाल, रेस्क्यू टीम ने अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।


अजगर ऊंचे स्थान से करता है शिकार का इंतजार- एक्सपर्ट

एक्सपर्ट्स का कहना है कि, आमतौर पर अजगर शिकार करने की नियत से किसी ऊंचे स्थान पर बैठता है। इनमें अजगर के लिये वो पेड़ सबसे ज्यादा पसंदीदा होते है, जिसके नीचे से किसी का गुजर हो। सही मौका पाते ही अजगर उस पेड़ से अपने शिकार पर कूदकर उसे जकड़ लेता है। क्योंकि, आमतौर पर वो ऐसा हमला जमीन पर रहकर नहीं कर पाता, इसलिये वो कई दफा पेड़ से शिकार करने को प्राथमिकता देता है। ऐसे में एक्सपर्ट् को उम्मीद थी कि, शायद ये अजगर भी पेड़ पर शिकार की उम्मीद से चड़ा होगा।