
Shivpuri Boat Incident : मध्यप्रदेश के शिवपुरी में देव दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी नाव बेतवा नदी में पलट गई। सभी श्रद्धालु बेतवा नदी के डूब क्षेत्र में टापू पर सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान ये हादसा(Shivpuri Boat Incident) हुआ। नाव पर सवार 15 लोगों में से 8 को सुरक्षित बचा लिया गया लेकिन 7 लोग लापता थें। इनमें 3 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल है। बुधवार को लापता लोगों में से 6 के शव नदी से बाहर निकाले गए जबकि 1 मृतक की तलाश अभी भी जारी है। वहीं सीएम मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने घटना पर दुःख जताते हुए मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपए की साहित्य राशि देने का ऐलान किया है।
पुलिस के अनुसार, माता टीला डैम के पास रजावन गांव के शारदा लोधी (55), कुमकुम (15), लीला (40), चाइना (14), कान्हा (7), रामदेवी (35), शिवा (8), शिवराज (60), सावित्री (40), जॉनसन (12), गुलाब (40), लीला (45), रामदेवी सिंह (50) और ऊषा (45) पति लाल नाव से मंदिर पर पूजा करने जा रहे थे। अचानक नाव पलट गई। युवक तैरकर बाहर आ गए। जबकि महिलाएं और बच्चे लापता थे। अब तक 6 लापता लोगों के शव नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं।
वहीं शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कुछ महिलाएं और बच्चों को बचाया, लेकिन 7 की तलाश नहीं हो सकी। बुधवार को लापता लोगों में से 6 के शव नदी से बाहर निकाले गए जबकि 1 की तलाश अभी भी जारी है। इधर, घटना पर दुख व्यक्त कर सीएम डॉ. मोहन यादव ने राहत एवं बचाव के लिए अमले को मुस्तैद रहने को कहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर शिवपुरी में हुई घटना की जानकारी देते हुए मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम ने एक्स पर लिखा कि, 'शिवपुरी जिले अंतर्गत खनियाधाना थाना क्षेत्र में माताटीला बांध के बीच में बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में फाग होली के लिए जा रहे 15 श्रद्धालुओं की नाव पलटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ श्रद्धालुओं की डूबने से असामयिक मृत्यु अत्यंत ही दुखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।जिला प्रशासन, स्थानीय नागरिको और एनडीआरफ के जवानों की मदद से आठ लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए है।'
Updated on:
19 Mar 2025 02:29 pm
Published on:
19 Mar 2025 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
