
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज थाना क्षेत्र में कूंड़ी गांव निवासी उमेश की दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। मृतक ने इन दबंगों से मां की बीमारी का हवाला देकर डीजे बंद करने को कहा था। बता दें कि गांव का ही सोविंद अपने घर तेज आवाज में डीजे बजा रहा था। मृतक उमेश अपने बूढ़े मां को हार्ट की समस्या बताकर बंद करने को कहा था। जो आरोपियों को नागवार गुजरा और हाथापाई के साथ थोड़ा विवाद हुआ, जो लोगों ने शांत कराया था।
शनिवार को देर शाम अपने खेत के तरफ जा रहे उमेश को रोककर सोविंद, सनमान, शिव लाल व चंदू ने रोक कर हाथापाई व मारपीट करने लगे। इसी बीच सोविंद ने धारदार हथियार से उमेश पर हमला कर दिया। जिससे उमेश घायल होकर जमीन पर गिर गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची डुमरियागंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।इसी दौरान पुलिस ने इस हत्या में शामिल दो लोगों को पकड़ कर पूछताछ करना शुरू कर दिया। सीओ डुमरियागंज सतीश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Published on:
18 Nov 2024 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसिद्धार्थनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
