21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक तरफा प्यार में लड़की के पिता की हत्या, मां और प्रेमिका को भी चाकुओं से गोदा

यूपी के सिद्धार्थनगर में शनिवार की देर शाम दिल दहला देने वाला कांड हो गया हैं, यहां पति,पत्नी और बेटी की चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई, घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, murder news

फोटो सोर्स: पत्रिका, सिद्धार्थनगर में तिहरा हत्याकांड

सिद्धार्थनगर में जघन्य हत्याकांड की वारदात हुई है, यहां पति–पत्नी और बेटी की चाकुओं से गोद डाला गया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए, पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी और बेटी के शरीर पर चाकुओं से गंभीर घाव हैं, घटनास्थल पर भारी मात्रा में खून पसरा हुआ था, थोड़ी ही देर में जिले में जंगल की आग की तरह खबर फैल गई। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां भारी फोर्स के साथ पहुंची। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। पुलिस आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हत्यारों ने पहले मां, बाप को चाकुओं से गोदा…बचाने आई बेटी भी हुई शिकार

मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के घटवाडीह केवटहिया निवासी रामकला निषाद की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं जिन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। आरोपी ने पहले मां बाप को चाकुओं से गोदा, हमला होते देख बेटी बचाने आई तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। इसके बाद फरार हो गए। घटनास्थल का सीन बड़ा भयावह था, हत्यारों ने इतनी निर्दयता से मारा था कि मृतक के शरीर से मांस तक बाहर आ गए थे।

मृतक और घायलों की स्थिति देखते ही ग्रामीण भी बदहवास हो रहे थे। पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीण भी उग्र हो गए, पुलिस सूत्रों के मुताबिक हमलावर का नाम मुकेश कुमार निषाद है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग