
lok sabha election 2024
lok sabha election 2024 से पहले एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं में भाजपा में जाने की होड़ सी लगी नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा से राज्यसभा सांसद रहे अजय प्रताप सिंह भाजपा पार्टी से इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में उतर गए हैं। अजय प्रताप सिंह ने सीधी लोकसभा सीट से उम्मीदवार के रूप में अपना औपचारिक नामांकन फार्म दाखिल कर दिया है। वो अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ 27 मार्च को दोबारा नामांकन फार्म भरेंगे।
भाजपा छोड़ने के बाद अजय प्रताप सिंह ने गुरुवार को सीधी में सीधी लोकसभा सीट से उम्मीदवार के रूप में औपचारिक नामांकन फार्म भरा है। वो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बैनर तले चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। औपराचिक नामांकन फार्म भरने के बाद अजय प्रताप सिंह ने बताया कि वो सीधी लोकसभा सीट के विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं और 27 मार्च को अपने कार्यकर्ताओं के साथ दोबार फार्म भरेंगे।
बता दें कि देशभर में लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने से कुछ घंटे पहले ही भाजपा से राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। अजय प्रताप सिंह को मार्च 2018 में भाजपा द्वारा संसद के उच्च सदन में भेजा गया था। राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त होगा। उन्हें पार्टी ने फिर से टिकट नहीं दिया था। तब पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पर नाराजगी व्यक्त की थी और ये भी कहा था कि वो सीधी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन भाजपा ने वहां से राजेश मिश्रा को टिकट दिया है।
Updated on:
21 Mar 2024 05:47 pm
Published on:
21 Mar 2024 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
