5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस की सरकार बने न बने, मेरे काम तो होते रहेंगे: अजय

दावेदारों से बोले, पंजा चुनाव चिह्न वाले को जिताने में करें मेहनत, कहा, कार्यकर्ताओं की कोई नहीं सुनेगा, इसलिए जीत जरूरी

2 min read
Google source verification
MP neta pratipaksh Ajay Singh Meeting of sidhi congress workers

MP neta pratipaksh Ajay Singh Meeting of sidhi congress workers

सीधी। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। कहा, संगठन जिसे पंजा चुनाव चिह्न देगा वहीं हम सबका प्रत्याशी होगा। उसे जिताने जी-जान से मेहनत करनी होगी। यदि कांग्रेस नहीं आती तो भी हमारा काम नहीं रुकेगा। मेरा काम मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव घर आकर कर देंगे। किंतु आप लोगों की कहीं सुनवाई नहीं होगी। इसलिए जीत जरूरी है। कार्यकर्ताओं ने शिकायत की, नगरसैनिक भी नहीं सुनते। जवाब में अजय ने तल्ख लहजे में कहा, अभी तो हम इतना नीचे नहीं उतरे हैं। हां, पटवारी तक जरूर जा चुके हैं।

तल्ख रहा लहजा
जवाहर कांग्रेस भवन में हुई में अजय जिले की गतिविधियों से नाराज नजर आए। हिदायत दी, चाहे टिकट मुझे मिले या कमलेश्वर पटेल को लक्ष्य केवल जीत है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष सीधी और धौहनी विधानसभा सीट पर केंद्रित रहे। दोनों सीटों के लिए प्रभारी भी नियुक्त कर दिए। कहा, प्रत्याशी कोई भी हो चुनाव इनके ही मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं को लडऩा है। सीधी विधानसभा के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह बाबा, पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह चौहान, महामंत्री अरविंद तिवारी तथा धौहनी विधानसभा के लिए चिंतामणि तिवारी, आनंद सिंह शेर को प्रभारी बनाया गया है।

यहां दावेदारी की होड़
चुरहट व सिहावल विधानसभा सीट से अजय और कमलेश्वर के अलावा किसी अन्य की दावेदारी बेहद कमजोर होती है। इसी तरह भाजपा में भी धौहनी व सीधी सीट के खुलकर दावेदारी नहीं करता। पर, कांग्रेस में सीधी व धौहनी सीट से दावेदारों की भरमार है। कुछ दावेदारों ने गांव-गांव घूमकर चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इससे कार्यकर्ताओं में मनमुटाव है। उसे करने की हिदायत नेता प्रतिपक्ष ने दी।

जाम में फंसा रहा पुलिस का फालो वाहन
पीसीसी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष कमलेश्वर पटेल नवीन पद पाने के बाद पहली बार गृह जिले पहुंचे। यहां जवाहर कांग्रेस भवन में स्वागत सभा आयोजित की गई। लेकिन पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने से स्टेट बैंक मार्ग पर जाम लग गया। जिससे न सिर्फ राहगीर, बल्कि कांग्रेस नेता भी परेशान हुए। सभा समाप्त होने के बाद कांग्रेसी बाहर निकले तो पुलिस का फालो वाहन भी फंस गया। जिसे निकालने में घंटों लग गए। तब तक नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह वहां से निकल गए। इसके बाद पुलिस उन्हें तलाशती रही।