
mp news: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में बदमाश बेखौफ हो चुके हैं और खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। इस बार बेखौफ बदमाशों ने भाजपा विधायक के पीए के साथ ही घर में घुसकर पहले तो अभद्रता और झूमाझटकी की और फिर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। भाजपा विधायक के पीए की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे की है। तब शहर के बनिया कॉलोनी में सीधी विधायक रीती पाठक के पीए हीरालाल यादव के साथ घर में घुसकर अभद्रता की गई। बताया गया है कि कॉलोनी के ही रहने वाले राजमन केवट नामक युवक के साथ दो युवक मारपीट कर रहे थे। मारपीट के दौरान राजमन बचने के लिए पास में ही बने विधायक के पीए हीरालाल यादव के घर में घुस गया। पीछे-पीछे दोनों बदमाश युवक भी घर में घुस आए और मारपीट करने लगे।
घर में हो रहे शोर को सुनकर जब पीए हीरालाल यादव बाहर आए और बीच बचाव करने की कोशिश की तो दोनों बदमाशों जिनके नाम शुभम सिंह और हर्षित सिंह बताए जा रहे हैं ने उनके साथ ही अभद्रता व झूमाझटकी कर दी। जब शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग जमा हुए तो दोनों बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। इसके बाद हीरालाल यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
01 Feb 2025 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
