जंगल में मिला बाघ का शव : चारों और फैल रही थी दुर्गंध, ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना
जंगल में मिला बाघ का शव, वन विभाग को शिकार की आशंका।

सीधी/ मध्य प्रदेश के सामान्य वन मंडल सीधी के वन परिक्षेत्र चुरहट अंतर्गत खड्डी अंचल के घोरघटी पहाड़ी में ग्राम पंचायत गजरी के सतनरा गांव से लगे जमदहा जंगल में नर बाघ का शव मिला है।
पढ़ें ये खास खबर- सावधान : ऑनलाइन एप से साइबर ठगी, लिंक पर क्लिक करते ही खाते से उड़ गए 18 हजार
ग्रामीणों को सता रही चिंता
बाघ का शव मिलने से आसपास रह रहे ग्रामीमों में चिंता का माहौल है। ग्रामीणों को चिंता इस बात की है कि, एक तरफ तो बाघ का शव ग्रामीण क्षेत्र से सटे जंगल के नजदीक था। वहीं, दूसरी चिंता ये कि, इलाके में भी शिकारी तत्व की सक्रीयता है।
पढ़ें ये खास खबर- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक बोले- विधायकों को महापौर का टिकट देने पर कमलनाथ से चर्चा के बाद होगा फैसला
शिकार की आशंका
बाघ के शव से शव दुर्गंध फैलने पर ग्रामीणों की निगाह उसपर पड़ी, इसके बाद ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को इस संबंध में सूचना दी गई। सूचना मिलते सामान्य वन मंडल की टीम व टाईगर रिजर्व के अधिकारी डॉग स्क्वायड के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं, जिसके बाद शुरुआती जांच में टीम का मानना है कि, बाघ की मौत करीब एक सप्ताह पहले हुई होगी। साथ ही, टीम ने बाघ के शिकार की आशंका भी जताई है।
बारिश की वजह से उतरा करंट, मवेशियों की मौत, देखें वीडियो
अब पाइए अपने शहर ( Sidhi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज