
झुंझुनूं. पुरानी हवेली व मकान में गड़ा धन निकालने का लालच देकर एक युवक व उसके साथियों से करीब तीस लाख पांच हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त की ओर से झुंझुनूं कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कोतवाली पुलिस थाने के एसआई रामपाल ने बताया कि झुंझुनूं के वार्ड 31 चौपदारो की मस्जिद के पास के निवासी अब्दुल करीम ने रिपोर्ट दी कि हासिम अली, तौफिक, अस्त अली, मुस्ताक अली खान, मोहम्मद अली, लताफत हुसैन, सफलत हुसैन, नूर मोहम्मद, आमीर उसके परिचित हैं। इन्होंने अब्दुल करीम व उसके साथियों को पुरानी हवेली व मकानों में गड़ा धन होने का लालच दिया।
धन निकालने के लिए तंत्र विद्या करने की बात कही। इसके लिए काम आने वाली सामग्री व अन्य कार्यों के लिए आरोपितों ने उनसे करीब तीस लाख पांच हजार रुपए ले लिए। इसके बाद ना कही गड़ा धन निकला ना ही आरोपितों ने रुपए वापस लौटाए। पुरानी हवेलियों व मकानों से धन-दौलत तो हाथ नहीं लगी, मगर पीडि़त को धोखा जरूर मिला गया।
बगड़ में हो चुकी घटना
बगड़ थाना क्षेत्र में एक वर्कशॉप के पास स्थित नोहरे में गड़ा धन निकालने का मामला सामने आ चुका है। जिसमें तांत्रिक क्रिया के दौरान मिट्टी धसने से एक युवक की मौत हो गई थी।
ऐसे लोगों के झांसे में ना आए
एसआई रामपाल ने बताया कि ऐसे लोग गड़ा धन निकालने का लालच देकर लोगों को फंसाते हैं। इस तरह के लोगों के झांसे में आने से बचना चाहिए।
Published on:
18 Apr 2018 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
