2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवेली में गड़ा धन निकालने में खर्च कर डाले 30 लाख रुपए, फिर मिला ये

jhunjhunu : पुरानी हवेली व मकान में गड़ा धन निकालने का लालच देकर करीब तीस लाख पांच हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
jhunjhunu

झुंझुनूं. पुरानी हवेली व मकान में गड़ा धन निकालने का लालच देकर एक युवक व उसके साथियों से करीब तीस लाख पांच हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त की ओर से झुंझुनूं कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

VIDEO : ससुराल में पहली बार कदम रखते ही फेमस हो गई ये दुल्हन, सब तरफ होने लगी सिर्फ इसके मुंह दिखाई की चर्चा

कोतवाली पुलिस थाने के एसआई रामपाल ने बताया कि झुंझुनूं के वार्ड 31 चौपदारो की मस्जिद के पास के निवासी अब्दुल करीम ने रिपोर्ट दी कि हासिम अली, तौफिक, अस्त अली, मुस्ताक अली खान, मोहम्मद अली, लताफत हुसैन, सफलत हुसैन, नूर मोहम्मद, आमीर उसके परिचित हैं। इन्होंने अब्दुल करीम व उसके साथियों को पुरानी हवेली व मकानों में गड़ा धन होने का लालच दिया।

READ : प्रसूताओं के खून चढ़ाने के मामले में बहुत गलत कर रहा है ये सरकारी अस्पताल

धन निकालने के लिए तंत्र विद्या करने की बात कही। इसके लिए काम आने वाली सामग्री व अन्य कार्यों के लिए आरोपितों ने उनसे करीब तीस लाख पांच हजार रुपए ले लिए। इसके बाद ना कही गड़ा धन निकला ना ही आरोपितों ने रुपए वापस लौटाए। पुरानी हवेलियों व मकानों से धन-दौलत तो हाथ नहीं लगी, मगर पीडि़त को धोखा जरूर मिला गया।

READ MORE AT : इस कच्ची बस्ती में रहते हैं एसपी, थानेदार, पटवारी, वकील और नेता, जानिए क्यों?

बगड़ में हो चुकी घटना

बगड़ थाना क्षेत्र में एक वर्कशॉप के पास स्थित नोहरे में गड़ा धन निकालने का मामला सामने आ चुका है। जिसमें तांत्रिक क्रिया के दौरान मिट्टी धसने से एक युवक की मौत हो गई थी।


ऐसे लोगों के झांसे में ना आए

एसआई रामपाल ने बताया कि ऐसे लोग गड़ा धन निकालने का लालच देकर लोगों को फंसाते हैं। इस तरह के लोगों के झांसे में आने से बचना चाहिए।