14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : सीकर में सेना भर्ती रैली 2018 आज से, फौजी बनना है तो जान लो ये जरूरी बातें

Sena Bharti Rally in Sikar : पहले दिन जिले के लक्ष्मणगढ़ व रामगढ़ शेखावाटी तहसीलों के अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेंगे।

3 min read
Google source verification
Sena Bharti Rally in Sikar

Sena Bharti Rally in Sikar

सीकर.

जिला खेल स्टेडियम सीकर में दो से 14 फरवरी तक सेना भर्ती रैली होगी। प्रशासन व आर्मी के स्तर पर भर्ती की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। भर्ती में 33 हजार 115 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रवेश द्वार सुबह दो से 6.30 बजे से तक खुला रहेगा। एक बैंच में ढाई सौ के करीबन अभ्यर्थी एक साथ दौड़ेंगे।

शुक्रवार को जिले के लक्ष्मणगढ़ व रामगढ़ शेखावाटी तहसीलों के अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेंगे। इसके लिए 4884 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम में कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड की दो फोटो कॉपी के साथ आवश्यक दस्तावेज लेकर पहुंचे।

खुशखबरी : शेखावाटी में बनेंगे दो नए नेशनल हाईवे, सिर्फ इन्हीं गांव-कस्बों से होकर गुजरेंगे

निर्देशक ने अभ्यर्थियों से की अपील

निर्देशक के अनुसार Sena Bharti Rally Sikar के अभ्यर्थी दलालों से दूर रहें। और अपनी काबलियत पर भरोसा करें, क्योंकि दलाल किसी भी प्रकार की मदद नहीं कर सकते हंै। अभ्यर्थी निर्धारित समय तक पहुंचे। भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों को स्टाम्प पेपर पर एफिडेबिट बनाकर लाना अनिवार्य है।

सेना भर्ती रैली के आवश्यक दस्तावेज

-शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अंकतालिका की दो फोटो प्रतियों में साथ लाना होगा।
-मूल निवास प्रमाण पत्र की दो फोटो प्रतियों में, अंतर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर खेलों में भाग लेने का प्रमाण पत्र तीन फोटो प्रतियों में लेकिन दो साल पुराना नहीं होना चाहिए।

ये हैं झुंझुनूं की हेट LOVE STORY, इनमें पति, बेटे और पड़ोसी तक का हुआ MURDER


-एनसीसी के अभ्यार्थी अपना मूल एनसीसी ए, बी या सी प्रमाण पत्र तीन फोटो प्रतियों में, आश्रित रिलेशन प्रमाण पत्र केवल सेवारत/पूर्व सैनिकों/शहीद सैनिकों के बच्चों के लिए तीन फोटो प्रतियों में लाना अनिवार्य है।
-जाति प्रमाण पत्र की फोटो प्रतियां, चरित्र प्रमाण पत्र एक वर्ष से पुराना ना हो तथा ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच व नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड पार्षद द्वारा जारी हो।
-10 रुपए के स्टॉम्प पेपर पर एफिडेबिट नोटरी के द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए।

इन बातों को ध्यान में रखकर तैयारी में लगाएं ताकत

शारीरिक दक्षता टेस्ट- इसमें 1.6 किमी की दौड़, बीम- 6 से 10 निकालनें होंगे। जबकि नौ फीट खड्डा और टेड़ा-मेड़ा बैलेंस पास करना अनिवार्य रहेगा।

शारीरिक योग्यता- सैनिक सामान्य पद के लिए 170 सेमी ऊंचाई, 50 किलो वजन, सीना 77 से 82 सेंटीमीटर होना चाहिए। सैनिक क्लर्क व एसकेटी के लिए ऊंचाई 162 सेमी, वजन 50 किलो, सीना 77 से 82 सेंटीमीटर, सैनिक तकनीकी के लिए ऊंचाई 170 सेमी, वजन 50 किलो और सीना 77 से 82 सेमी होना जरुरी है।

इसी तरह सैनिक ट्रेडस मैन के लिए ऊंचाई 170 सेमी, वजन 50 किलो और सीना 77 से 82 सेमी होना जरुरी हैं। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता और उम्र के मापदंड भी पदों के अनुसार अलग-अलग है।

VIDEO : सीकर में भाजपा-कांग्रेस पार्षदों में जबरदस्त लड़ाई, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

प्रवेश तिथि के अनुसार दौड के लिए पहुंचे स्टेडियम

अगर किसी अभ्यर्थी ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान गलत तहसील अंकित की है, तो वह अपने प्रवेश पत्र में अंकित तिथि को ही दौड़ के लिए आए। भले ही उस दिन किसी दूसरी तहसील की भर्ती हो। भर्ती की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। जिन अभ्यर्थियों की दौड़ दो से सात फरवरी तक है। उनकी लिखित परीक्षा 29 अप्रैल 2018 को जयपुर में विजय द्वार के पास स्थित स्टेडियम में होगी।

अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था

सेना भर्ती रैली में स्टेडियम से अभ्यर्थियों को बस स्टेंड व रेलवे स्टेशन तक छोडऩे के लिए प्रशासन ने बसों की व्यवस्था की है। साथ ही सर्दी से बचाव के लिए अभ्यर्थियों को स्टेडियम पीछे रेन बसेरे में कुछ समय तक रूकने की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थी अपने साथ अनावश्यक सामान लेकर ना पहुंचे। बस डिपो व रेल्वे स्टेशन के अलावा कलेक्ट्रेट में 24 घंटे के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल नंबर 01572- 251008 पर भर्ती से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है।

संबंधित खबरें

दौड़ के लिए ऐसे स्टेडियम पहुंचेंगे अभ्यर्थी

-अभ्यर्थी तोदी नगर सीकर की तरफ से दौड़ के लिए स्टेडियम में प्रवेश करेंगे। मैन रोड से अभ्यर्थियों के लिए निकासी की व्यवस्था की गई है।
-गेट से बाहर निकलते ही बसों के माध्यम से उन्हें बस डिपो व रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा।
-सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण व्यवस्था की गई है। साथ ही सेना भर्ती को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने युवाओं की सुविधाओं व आमजन को परेशानी से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।
-सेना भर्ती रैली से आमजन को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं की भीड़ को नियत्रित करने व उन्हें वापस शहर से बाहर निकालने को लेकर भी काफी मंथन किया गया है।