
सीकर। राजस्थान में नए साल में होने वाले शहरी सरकारों के चुनावों के लिए अब सियासी बिसात भी बिछना शुरू हो गई है। भाजपा में नगर परिषद सीमा विस्तार एवं परिसीमन के लिए गठित समिति की बैठक शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में हुई।
जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल की अध्यक्षता व समिति के संयोजक पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के संयोजन में हुई बैठक में नगर परिषद के वार्डों के परिसीमन व सीमा विस्तार पर चर्चा हुई।
बैठक में वार्डों के पुर्नगठन के लिए विस्तार से चर्चा कर वार्ड स्तर पर वार्ड परिसीमन के लिए समितियों का गठन किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आमजन व प्रबुद्ध लोगों से चर्चा कर शहर के विकास के लिए व्यापक रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को देने पर सहमति बनी है।
जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल ने बैठक में कहा कि नगर परिषद का क्षेत्र आबादी के हिसाब से काफी बड़ा हो चुका है। शहर के विकास के लिए नगर परिषद सीमा विस्तार व परिसीमन बेहद आवश्यक है। इसके होने से शहर का चहुमुंखी विकास होगा और आवासीय कॉलोनियों, पार्क आदि विकसित होंगे।
समिति के संयोजक पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि नगर परिषद सीमा विस्तार व वार्डों के परिसीमन विस्तार शहर के विकास व विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए करना है। कहा कि समिति के सदस्य सभी कार्यकर्ताओं व आमजन से सुझाव लेकर रिपोर्ट बनाए।
समिति के सदस्य धोद विधायक गोरधन वर्मा ने कहा कि नगर परिषद का क्षेत्र काफी बड़ा हो गया है। शहर के विकास के लिए सीमा विस्तार व वार्डों के पुर्नगठन होने से भविष्य में और अधिक विकास कार्य होंगे। कहा कि आबादी के हिसाब से शहर का सीमा विस्तार होने व वार्डों के पुर्नगठन में सबका सहयोग व सुझाव लेने है।
सीमा विस्तार एवं परिसीमन के लिए गठित समिति सदस्यों के साथ चर्चा की है। इस मामले में सभी सदस्यों से चर्चा के बाद सामूहिक निर्णय किया जाएगा।
-सुमेधानंद सरस्वती, संयोजक, परिसीमन समिति
शहर में आबादी विस्तार तेजी से हो रहा है। ऐसे में नगरीय सीमा का दायरा क्या होना चाहिए इसको लेकर समिति सदस्यों की शुक्रवार को बैठक हुई है। इसमें सभी नए वार्ड के साथ पुराने वार्ड की सीमा व शहरी सीमा विस्तार को लेकर गहन मंथन हुआ है। शिक्षानगरी के हित में जो होगा उसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भिजवाई जाएगी।
-डॉ. कमल सिखवाल, जिलाध्यक्ष, भाजपा
Updated on:
28 Dec 2024 12:45 pm
Published on:
28 Dec 2024 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
