5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: राजस्थान में निकाय चुनावों की बिछने लगी बिसात, शहरी सीमा का होगा विस्तार; बनेंगे कई नए वार्ड

Rajasthan Nagar Nikay Election: राजस्थान में नए साल में होने वाले शहरी सरकारों के चुनावों के लिए अब सियासी बिसात भी बिछना शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Anil Prajapat

Dec 28, 2024

sikar-bjp-metting

सीकर। राजस्थान में नए साल में होने वाले शहरी सरकारों के चुनावों के लिए अब सियासी बिसात भी बिछना शुरू हो गई है। भाजपा में नगर परिषद सीमा विस्तार एवं परिसीमन के लिए गठित समिति की बैठक शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में हुई।

जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल की अध्यक्षता व समिति के संयोजक पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के संयोजन में हुई बैठक में नगर परिषद के वार्डों के परिसीमन व सीमा विस्तार पर चर्चा हुई।

वार्ड परिसीमन के लिए समितियों का गठन

बैठक में वार्डों के पुर्नगठन के लिए विस्तार से चर्चा कर वार्ड स्तर पर वार्ड परिसीमन के लिए समितियों का गठन किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आमजन व प्रबुद्ध लोगों से चर्चा कर शहर के विकास के लिए व्यापक रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को देने पर सहमति बनी है।

शहर के विकास के लिए परिसीमन जरूरी

जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल ने बैठक में कहा कि नगर परिषद का क्षेत्र आबादी के हिसाब से काफी बड़ा हो चुका है। शहर के विकास के लिए नगर परिषद सीमा विस्तार व परिसीमन बेहद आवश्यक है। इसके होने से शहर का चहुमुंखी विकास होगा और आवासीय कॉलोनियों, पार्क आदि विकसित होंगे।

आमजन से सुझाव लेकर तैयार होगी रिपोर्ट

समिति के संयोजक पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि नगर परिषद सीमा विस्तार व वार्डों के परिसीमन विस्तार शहर के विकास व विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए करना है। कहा कि समिति के सदस्य सभी कार्यकर्ताओं व आमजन से सुझाव लेकर रिपोर्ट बनाए।

धोद विधायक बोले, लगातार बढ़ रहा दायरा

समिति के सदस्य धोद विधायक गोरधन वर्मा ने कहा कि नगर परिषद का क्षेत्र काफी बड़ा हो गया है। शहर के विकास के लिए सीमा विस्तार व वार्डों के पुर्नगठन होने से भविष्य में और अधिक विकास कार्य होंगे। कहा कि आबादी के हिसाब से शहर का सीमा विस्तार होने व वार्डों के पुर्नगठन में सबका सहयोग व सुझाव लेने है।

यह भी पढ़ें: अभ्यर्थियों के भरोसे शिक्षा विभाग होगा मालामाल, लेकिन नौकरियां निकालने में बरत रहे कंजूसी

इनका कहना है

सीमा विस्तार एवं परिसीमन के लिए गठित समिति सदस्यों के साथ चर्चा की है। इस मामले में सभी सदस्यों से चर्चा के बाद सामूहिक निर्णय किया जाएगा।
-सुमेधानंद सरस्वती, संयोजक, परिसीमन समिति

शहर में आबादी विस्तार तेजी से हो रहा है। ऐसे में नगरीय सीमा का दायरा क्या होना चाहिए इसको लेकर समिति सदस्यों की शुक्रवार को बैठक हुई है। इसमें सभी नए वार्ड के साथ पुराने वार्ड की सीमा व शहरी सीमा विस्तार को लेकर गहन मंथन हुआ है। शिक्षानगरी के हित में जो होगा उसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भिजवाई जाएगी।
-डॉ. कमल सिखवाल, जिलाध्यक्ष, भाजपा


यह भी पढ़ें: ‘मेरी बच्ची को बाहर निकाल दो’, 6 दिन बोरवेल में फंसी मासूम चेतना के लिए मां रो-रो कर प्रशासन से लगा रही गुहार