27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: चूरू में ट्रैक पर फंसी कार को ट्रेन ने मारी टक्कर, तेज धमाके से सहमे यात्री

Train Accident at Churu : चूरू में बुधवार सुबह ट्रैक पर फंसी कार को दिल्ली-बीकानेर ट्रेन ( Delhi Bikaner Train ) ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ ( Train hit Car ) गए और कार इंजन में जा फंसी।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Nov 20, 2019

राजस्थान: चूरू में ट्रैक पर फंसी कार को ट्रेन ने मारी टक्कर, तेज धमाके से सहमे यात्री

राजस्थान: चूरू में ट्रैक पर फंसी कार को ट्रेन ने मारी टक्कर, तेज धमाके से सहमे यात्री

चूरू।
train Accident at Churu : चूरू में बुधवार सुबह ट्रैक पर फंसी कार को दिल्ली-बीकानेर ट्रेन ( Delhi Bikaner Train ) ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ ( Train hit Car ) गए और कार इंजन में जा फंसी। वहीं तेज धमाके से ट्रेन में बैठे यात्री भी सहम गए। हालांकि किसी तरह की हताहत नहीं हुई। जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 4 बजे दुधवाखारा-सिरसला के बीच हुआ। यहां मौजूद मानव रहित रेलवे ट्रैक पर एक कार फंस गई। इसी दौरान दिल्ली-बीकानेर ट्रेन ने कार को टक्कर मार दी। जबरदस्त टक्कर के बाद कार इंजन में फंस गई।

हादसे की सूचना के बाद चूरू से दुर्घटना राहत यान को मौके पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए इंजन के कैटल गार्ड को गैस कटर से काटकर अलग किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक खाली हो सका।

Read More :

राजस्थान: बारात लेकर जा रही कार व ट्रेक्टर की जबरदस्त भिड़ंत, 3 की मौत, 5 की हालत गंभीर

3 बजकर 35 मिनट पर चूरू जिले के सादुलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई ट्रेन को चूरू रेलवे पर 4 बजकर 20 मिनट पर पहुंचनी थी। लेकिन दुधवाखारा-सिरसला के बीच यह हादसा हो गया। जिस कारण ट्रेन करीब 6 बजकर 10 मिनट पर चूरू के लिए रवाना हो सकी।ट्रेन 8 बजे चूरू पहुंची।

Read More :

बड़ी बहन की डोली उठने से पहले उठी दो सगी बहनों की अर्थी, मातम में बदली शादी की खुशियां