scriptराजस्थान: बारात लेकर जा रही कार व ट्रेक्टर की जबरदस्त भिड़ंत, 3 की मौत, 5 की हालत गंभीर | sikar rajasthan car tractor collision three killed 5 injured khandela | Patrika News

राजस्थान: बारात लेकर जा रही कार व ट्रेक्टर की जबरदस्त भिड़ंत, 3 की मौत, 5 की हालत गंभीर

locationसीकरPublished: Nov 20, 2019 04:15:23 pm

Submitted by:

Naveen

Road Accident in Sikar Rajasthan : राजस्थान के सीकर जिले में खंडेला थाना इलाके में उदयपुरवाटी मार्ग स्टेट हाइवे 37 पर गंगाराम की ढ़ाणी के पास लोडर ट्रेक्टर व कार ( Tractor Car Collision at Khandela Sikar ) में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों ( Three Killed in Road Accident ) की मौत हो गई। वहीं कई घायल हो गए जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

राजस्थान: बारात लेकर जा रही कार व ट्रेक्टर की जबरदस्त भिड़ंत, 3 की मौत, 5 की हालत गंभीर

राजस्थान: बारात लेकर जा रही कार व ट्रेक्टर की जबरदस्त भिड़ंत, 3 की मौत, 5 की हालत गंभीर

सीकर।
Road accident in Sikar Rajasthan : राजस्थान के सीकर जिले में खंडेला थाना इलाके में उदयपुरवाटी मार्ग स्टेट हाइवे 37 पर गंगाराम की ढ़ाणी के पास लोडर ट्रेक्टर व कार ( Tractor Car Collision at Khandela Sikar ) में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों ( Three Killed in road accident ) की मौत हो गई। वहीं कई घायल हो गए जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कार सवार सभी लोग बाराती थे जो भादवाड़ी जा रहे थे। हादसा मंगलवार रात को हुआ। कार में करीब आठ लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें

बीकानेर सड़क हादसे ने फिर याद दिलाया वो दिल दहला देने वाला मंजर, जब दो टुकड़ों में बंट गई थी लोक परिवहन

हादसे में कार लोडर ट्रेक्टर में बुरी तरह फंस गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल सभी सात लोगों को जयपुर रैफर कर दिया गया। दो जनों ने देर रात दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ तहसील के गिरधरपुरा से ये सभी लोग खंडेला के भादवाड़ी में शादी में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने मृतक चिराना निवासी मूलचंद, दुड्या निवासी पवन और संदीप के शवों का खंडेला सीएचसी में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। वहीं घायल रमेश, राधेश्याम, कुलदीप, सतपाल, दिनेश व रिछपाल का अस्पताल में इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें

बीकानेर में बस व ट्रक की भिड़ंत में शेखावाटी के 3 लोगों की मौत, तस्वीरों में देखें हादसे का खौफनाक मंजर

मातम में बदली खुशियां
हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। एक साथ तीन मौतों ने परिवार को झकझोर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रिश्तेदार व आसपास के लोग परिजनों को ढ़ांढस बंधा रहे थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो