
Fatehpur Sikar police SI and Constable Shot by These Four Criminals
सीकर.
फतेहपुर कोतवाल मुकेश कानूनगो व कांस्टेबल रामप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर फरार होने वाला गिरोह का मुख्य सरगना अजय चौधरी अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। जबकि पुलिस ने पिछले दो दिनों में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिनमें एक नामजद आरोपी दिनेश उर्फ लारा सहित दो संदिग्धों को सीकर शहर से पुलिस उठाकर लेकर गई है।
हालांकि इनका नाम अभी पुलिस ने उजागर नहीं किया है। इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओजी और एटीएस की टीमों ने फतेहपुर में डेरा डाल रखा है। पकड़ में आए नामजद आरोपी से कड़ाई से पूछताछ भी कर रही है। लेकिन, मुंह नहीं खोलने से फायरिंग करने वालों का पता नहीं लग पा रहा है।
हालांकि इनके संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस की टीमे दबिश दे रही हैं। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा का दावा है कि पुलिसकर्मियों के बलिदान को जाया नहीं जाने देंगे और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलवाई जाएगी। गौरतलब है कि कांस्टेबल सांवरमल द्वारा दी गई रिपोर्ट में दिनेश उर्फ लारा को नामजद करने के बाद पुलिस ने पकड़ लिया था। बाकी नामजद व अन्य तीन-चार आरोपी भूमिगत हो रखे हैं।
SHO and Constable Murder Case Sikar
अजय चौधरी
सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के वार्ड संख्या 29 का रहने वाला अजय चौधरी को अपराध की दुनिया में कदम रखे हुए एक साल ही बीता है। अजय ने पिछले साल दीपावली पर कस्बे में ज्वैलर्स की दुकान पर लूट की थी। उस मामले में पुलिस ने अजय को गिरफ्तार भी कर लिया था। बाद में अजय जेल से छूट गया व लगातार लूट की वारदात करता रहा।
जगदीप
सदर थाना अंतर्गत खांजी का बास गांव निवासी जगदीप उर्फ धनकड़ फतेहपुर दूध बेचता था। पहले वह हार्डकोर अपराधी अनिल उर्फ पांड्यिा के सपंर्क में रहा। उसके बाद पांड्यिा को छोडकऱ अजय के साथ हो गया व अपराध में दलदल में कूद गया। जगदीप नेछवा व रामगढ़ में हुई लूट में भी फरार चल रहा है।
दिनेश
कस्बे के आचार्यों के मौहल्ले का रहने वाला है। 2013 में भी दिनेश ने कोतवाली थाने के एएसआई ओमप्रकाश की हत्या कर दी थी। उस मामले में अजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अभी अजय के साथ लूट की तीन वारदातों में वांछित है।
ओमप्रकाश
गांव जलालसर का रहने ओमप्रकाश पहले किसी
की गाड़ी चलाता था। इसके बाद लूट की वारदात में शामिल हो गया। कुछ दिन पहले इस पर किसी व्यक्ति के घर में घुसकर अपराध करने का मामला भी दर्ज हुआ था।
आरोपियों की धरपकड़ जारी है
पकड़ में आए आरोपियों में एक नामजद है। इसके अलावा कैलाश नागौरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सोमवार को सीकर शहर से दो संदिग्धों को दबोचा है।
डा. तेजपाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
Updated on:
09 Oct 2018 06:29 pm
Published on:
09 Oct 2018 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
