
सादुलपुर (चूरू). पिछले सप्ताह ही देश में 12 घंटे के भीतर चार रेल हादसे हुए और उनमें 7 लोगों ने गवाई व 12 से ज्यादा यात्री हो गए। कुछ ऐसा ही रेल हादसा रविवार रात को हरियाणा इलाका में हुआ है, हालांकि इससे कोई यात्री हताहत नहीं हुआ।
हुआ ये कि दिल्ली सराय बीकानेर सुपर फास्ट ट्रेन (22457) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। रविवार रात को दिल्ली सराय रेलवे स्टेशन से रवाना हुई सुपर फास्ट ट्रेन सादुलपुर व चूरू होते हुए बीकानेर जानी थी। आधी रात के बाद सतनाली नवा के मध्य दुर्घटनाग्रस्त हुई है। ट्रेन के आगे तेल का एक टैंकर आ गया, जिस कारण टैंकर के साथ-साथ रेल के इंजन में आग लग गई तथा इंजन पटरी से उतर गया।
गनीमत यह रही कि रेल के इंजन की आग पर तत्काल काबू पा लिया गया, अन्यथा यह हादसा बड़ा हो सकता था। इस दुर्घटना के तत्काल बाद ही आस-पास के लोगों तथा एक स्वंयसेवी संगठन द्वारा सहयोग मिलने से स्थिति को तुरंत काबू में कर लिया गया।
इस दौरान रेल चालक ने भी सूझबूझ दिखाई। हादसे से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, मगर कोई यात्री घायल नहीं हुआ। ना ही किसी के चोटें आई। इस दुर्घटना के कारण अन्य ट्रेनों का रूट भी बदलना पड़ा है। जब तक ट्रैक ठीक नहीं हो जाता तब तक ट्रेनों को हिसार होते हुए चलाए जाने की जानकारी मिली है।
Updated on:
04 Dec 2017 12:54 pm
Published on:
04 Dec 2017 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
