
सीकर। शहर में गुरुवार को एक बार फिर गैंगवार की गूंज सुनाई दी। यहां झुंझुनूं बाईपास पर एक दुकान में बैठे ठेहट गिरोह के मनोज ओला को गोलियां मारी गई। ओला के 6 गोलियां लगी हैं और उसे गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर किया गया है। मनोज ओला सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और कुख्यात बदमाश राजू ठेहट का साथी है। वारदात के पीछे आनंदपाल गिरोह के बदमाश सुभाष बराल का हाथ बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर मनोज ओला गुरुवार शाम झुंझुनूं बाईपास पर स्थित अपने एक परिचित के डिपार्टमेंटल स्टोर पर सामान लेने आया था। वह वहां बैठे युवक से बात कर रहा था तभी एक अल्टो कार में सवार होकर बदमाश वहां पहुंचे।
बदमाशों ने गाड़ी रोड के दूसरी तरफ खड़ी की और पैदल ही दुकान के अदंर गए। वहां जाते ही उन्होंने मनोज ओला से नाम पूछा और उस पर फायरिंग शुरू कर दी। मनोज को 6 गोलियां मारी। जिनमें से चार गोलियां उसकी जांघों पर लगी हैं और दो सीने में। उसे तुरंत ही एसके अस्पताल लाया गया जहां से जयपुर रैफर कर दिया गया।
सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में नाकाबंदी करवाई। एसपी प्रदीप मोहन शर्मा व एएसपी डॉ तेजपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस मान रही है कि सुभाष बराल का इस वारदात में हाथ है।
बराल पर टिकी है शक की सुई
मनोज ओला काफी समय से राजू ठेहट गैग में सक्रिय है। ठेहट व उसके भाई के जेल जाने के बाद मनोज ही सीकर में उसकी गैंग का काम कर रहा था। इस गैंग की दुश्मनी आनंदपाल गिरोह के सुभाष बराल से है।
बराल इससे पहले भी कई बार इस गैंग के लोगों पर फायरिंग करवा चुका है। उसने खुद राजू ठेहट के भी गोली मारी थी लेकिन ठेहट बच गया।
Published on:
09 Aug 2018 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
