16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Heavy Rain Alert: राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के लिए IMD की बड़ी चेतावनी, भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

Pre Monsoon in Rajasthan: मौसम विभाग के अनुसार आज शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य के कुछ भागों में आंधी-बारिश की गतिविधियां 17 जून तक जारी रहने के आसार हैं।

सीकर

Rakesh Mishra

Jun 16, 2025

Heavy Rain Alert
फाइल फोटो- पत्रिका

Pre Monsoon: राजस्थान में प्री-मानसून की धमाकेदार एंट्री हुई है। मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमक व आंधी-बारिश होने की संभावना है।

यहां भारी बारिश का अलर्ट

इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए नया अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आज शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य के कुछ भागों में आंधी-बारिश की गतिविधियां 17 जून तक जारी रहने के आसार हैं।

18-20 जून के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने और जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग में आंधी-बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। 21 जून से पूर्वी राजस्थान में बारिश की तीव्रता व क्षेत्र में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। 21-22 जून को कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं।

यह वीडियो भी देखें

सीकर में आंधी की आफत

वहीं सीकर की बात करें तो रविवार को बारिश की राहत से पहले आंधी भी आफत बनकर आई। करीब 45 किमी गति की रफ्तार से चली आंधी से वातावरण में हर ओर धूल छा गई। घरों से लेकर बाजार के व्यापारिक प्रतिष्ठान तक सब धूल से सन गए। खुले व ग्रामीण इलाकों में धूल से लोगों को ज्यादा परेशानी हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार जिले में आंधी के साथ बारिश का दौर अभी तीन दिन और जारी रहने की संभावना है। इस संबंध में केद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक जिले में 40 से 50 किमी की हवाओं के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। बरसात से अंचल के तापमान में भी तीन से चार डिग्री की कमी आएगी।

यह भी पढ़ें- मानसून की रफ्तार पर क्यों लगा ब्रेक? कब होगी राजस्थान में एंट्री, ये बड़ा कारण आया सामने