22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PTI Exam 2022: राजस्थान में फर्जी डिग्री मामले में नया खुलासा, नौकरी पाने के लिए 5 से 10 रुपए में खरीदी थी डिग्री

Rajasthan PTI Recruitment Exam 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में फर्जी डिग्री से नौकरी पाने के मामले में नया खुलासा हुआ है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Anil Prajapat

Jan 20, 2025

Rajasthan PTI Recruitment Exam 2022: सीकर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में फर्जी डिग्री से नौकरी पाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। पत्रिका पड़ताल में सामने आया है पकड़े गए कई अभ्यर्थियों के पास वास्तव में आवेदन के समय बीपीएड व डीपीएड की डिग्री नहीं थी।

परीक्षा में चयन होने के बाद उन्होंने बैक डेट में फर्जी डिग्री के लिए विश्वविद्यालयों से संपर्क किया। जहां सौदेबाजी करते हुए उन्होंने 5 से 10 लाख रुपए तक में ये डिग्री हासिल की थी। पर चूंकि उन डिग्री के रोल न. से लेकर वर्ष व परिणाम प्रतिशत तक आवेदन में दर्ज सूचना से अलग पाए गए तो वे जांच में फंस गए।

विश्वविद्यालयों ने भी उठाया फायदा

पड़ताल में सामने आया है कि फर्जी डिग्री बांटने वाले विश्वविद्यालयों ने भी अभ्यर्थियों का परीक्षा में चयन होने का फायदा उठाया। डिग्री लेने की मजबूरी जान अलग-अलग विश्वविद्यालयों ने उनसे 5 से 20 लाख रुपयों तक की मांग की। ऐसे में अभ्यर्थियों ने सौदेबाजी कर जहां सस्ती मिली, वहीं से बैक डेट में अपनी डिग्री ले ली।

यह भी पढ़ें: SI भर्ती में फील्ड ट्रेनिंग और पोस्टिंग रोकने के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील

244 के दस्तावेज में गड़बड़ी, निरस्त हो रही नौकरी

गौरतलब है कि शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में चयनित सैंकड़ों शिक्षकों की बीपीएडी व डीपीएड की डिग्री ऑनलाइन आवेदन में दर्ज रेकॉर्ड से अलग मिली थी।

इस पर सरकार ने जांच करवाई तो सरकारी स्कूलों में नियुक्त हो चुके 244 शिक्षकों की डिग्री फर्जी मिली। ऐसे में 2023 में नियुक्त हुए इन शिक्षकों की नौकरी अब निरस्त की जा रही है। जिसके लिए अलग-अलग जिलों के शिक्षा विभाग आदेश जारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में चार महीने में बदल जाएगा ग्राम पंचायतों का भूगोल

यह भी पढ़ें: राजस्थान में एक और रेल प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार, इस रूट पर बनेंगी 13 सुरंग