6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में क्यों नहीं हो रही तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती? जानें कहां फंसा है पेंच, 15 लाख बेरोजगार टकटकी लगाए बैठे

3rd Grade Teacher Recruitment: राजस्थान के 15 लाख बेरोजगार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। सरकार ने 20 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा तो की, लेकिन प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Arvind Rao

Oct 03, 2025

Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment

Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment

3rd Grade Teacher Recruitment: सीकर: राजस्थान के 15 लाख बेरोजगारों की आंखें सरकार की ओर टिकी हैं। लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की घोषणा के बाद भी विज्ञप्ति का इंतजार खत्म नहीं हुआ। बजट में 7,268 पदों पर भर्ती का वादा किया था और रोजगार उत्सव में यह दोहराया गया। यह अभी तक केवल आश्वासन ही है।


गांव-ढाणियों से निकलकर कोचिंग संस्थानों में दाखिला लेने वाले युवा हर महीने 8 से 10 हजार रुपए खर्च कर रहे हैं, लेकिन भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं होने से उनका धैर्य टूटने लगा है। पिछले दिनों इस मामले में बेराजगारों ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को ज्ञापन देकर अपना दर्द बताया था। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री तक उनकी पीड़ा पहुंचाने का आश्वासन भी दिया था।


संशोधित परिणाम से भी बदले समीकरण


तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 का कर्मचारी चयन बोर्ड ने संशोधित परिणाम जारी किया था। इसके बाद शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 700 से अधिक पद सृजित हुए थे। इसके आधार पर नव चयनित अभ्यर्थियों का पिछले दिनों पदस्थापन हो गया था।


बेरोजगारों की पीड़ा : तैयारी जारी, भर्ती अधूरी


टोड़ाभीम से सीकर आकर तैयारी कर रहे हैं, गौरव मीणा कहते हैं, सरकार ने पेपर माफिया पर तो कार्रवाई की, लेकिन नई भर्तियों में भी तेजी जरूरी है। दो साल से कोई तृतीय श्रेणी भर्ती नहीं हुई है। सीकर की मोनिका शर्मा कहती हैं, हर दिन विज्ञप्ति का इंतजार करते हैं। सरकार को दिवाली से पहले पद बढ़ाकर भर्ती शुरू करनी चाहिए।


इसलिए हो रही भर्ती में देरी


पद बढ़ोतरी को लेकर उलझन : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में पद बढ़ोतरी का मामला भी सरकार तक पहुंचा हुआ है। बेरोजगारों की ओर से लगातार इस भर्ती में पदों की संख्या 20 हजार करने की मांग की जा रही है। ऐसे में सरकार की ओर से पदों की बढ़ोतरी को लेकर विभागीय राय के साथ वित्त विभाग की अनुमति का पेंच फंसा हुआ है।


रि€क्त पदों का गणित और पदोन्नति : शिक्षा विभाग में हाल ही में हुई पदोन्नतियों से रिक्त पदों की संख्या बदल गई है। यही कारण है कि भर्ती की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही।


प्रदेश में पिछले दो साल से तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है। सरकार ने बजट में 7268 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। लेकिन अभी विज्ञप्ति जारी नहीं हुई है। इस कारण बेरोजगारों में मायूसी है। सरकार को रि€क्त पदों के बराबर नई भर्ती करानी चाहिए। इससे बेरोजगारों का नौकरी का सपना पूरा हो सकता है।
-डॉ. हितेश शर्मा, कॅरियर काउंसलर