21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sikar Bride Kidnap Case : आरोपी अंकित की कल कोर्ट में पेशी, दुल्हन के बयानों पर टिकी पुलिस की जांच

Sikar Bride Kidnap Case Update : सीकर के धोद क्षेत्र के नागवा गांव से दुल्हन अपहरण मामले में मुख्य आरोपी अंकित को दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Sikar Bride Kidnap Case Update : सीकर के धोद क्षेत्र के नागवा गांव से दुल्हन अपहरण मामले में मुख्य आरोपी अंकित को दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Sikar Bride Kidnap Case : आरोपी अंकित की कल कोर्ट में पेशी, दुल्हन के बयानों पर टिकी पुलिस की जांच

सीकर.
सीकर के धोद क्षेत्र के नागवा गांव से दुल्हन अपहरण sikar bride kidnap मामले में मुख्य आरोपी अंकित Accused Ankit को दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं दुल्हन हंसा Hansa Kanwar की मानसिक स्थिति को देखते हुए मजिस्टे्रट के सामने पेश कर उसके 164 के बयान करवाए जाएंगे। जिसके बाद पुलिस Police अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी। बता दें कि अपहरण के आरोप में गिरफ्तार अंकित को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है। अंकित की सोमवार को एसके अस्पताल में चिकित्सकीय जांच करवाई गई। पुलिस का कहना है कि प्रकरण में पहले से गिरफ्तार दो बपर्दा आरोपी विकास और राजेश को जेल भिजवाने की कार्रवाई की गई। इनकी शिनाख्त परेड करवाई जाएगी। दुल्हन को स्त्रीधन के तौर पर मिले गहनों को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है और आरोपियों से पूछताछ लगातार जारी है। बरामद दुल्हन के शपथ पत्र देने के बाद उसको अपने परिजनों के पास भिजवा दिया गया था। जिसको मजिस्टे्रट के सामने पेश कर जल्द ही उसके 164 के बयान करवाए जाएंगे। इसके बाद आगे कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया जा सके। गौरतलब है कि पुलिस को दिए गए बयानों में हंसा ने उसे जबरन उठा ले जाने की बात स्वीकारी थी।


लूट के गहने और नकदी की तलाश में पुलिस

दुल्हन के अपहरण के दौरान आरोपी कार में पांच लाख गहने और कन्यादान के 20 हजार रुपए नकद भी ले गए थे। जिन्हें नकदी पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई है। अंदेशा है कि लूट के बाद गहनों का बेचान कर दिया गया हो। जिनको खरीदने वाले तक पुलिस पहुंचने का प्रयास कर रही है।

अपहरण में शामिल मुख्य आरोपी अंकित को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है। दुल्हन के स्त्रीधन को बरामद करने का प्रयास जारी है। दो आरोपियों को जेल भेजने के बाद बाकी से पूछताछ चल रही है। हंसा के अभी कोर्ट में बयान होना बाकी है। -महावीर सिंह राठौड, जांच अधिकारी

Read More :

Sikar Bride Kidnap Case- दुल्हन के गहने और नकदी खोज रही पुलिस, आरोपी अंकित पुलिस रिमांड पर

सीकर दुल्हन अपहरण के मुख्य आरोपी अंकित का हुआ मेडिकल, जानिए आज का पूरा Update

Sikar Bride Kidnap Case में हुआ एक और बड़ा खुलासा, दुल्हन ने आरोपी पर लगाए ये गंभीर आरोप

दुल्हन के लुटेरे को पकडऩे के लिए पुलिस को देहरादून में करनी पड़ी थी कड़ी मशक्कत, जानें दुल्हन के साथ कैसे पकड़ा गया आरोपी...

सीकर दुल्हन अपहरण मामले में ऐसे चला घटनाक्रम, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ