
दो युवतियों को 4 युवकों के पास भेजने की हुई थी डील, 3 दिन पहले कॉल कर दिल्ली से बुलाया
सीकर.
राजलक्ष्मी होटल से पकड़ी गई दोनों युवतियों ( Two Girls Reached Sikar for prostitution ) को तीन दिन पहले ही फोन कर दिल्ली से बुलाया गया था। दोनों युवतियां पहले भी कई बार सीकर आ चुकी हैं। दोनों युवतियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। दलाल के जरिए दोनों को दिल्ली से बुलाया गया था। पुलिस ने दोनों युवतियों व मैनेजर को कोर्ट में पेश किया,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को पूछताछ के दौरान मैनेजर प्रकाश सैनी ने बताया कि दोनों युवतियों को चार युवकों के पास भेजने के लिए डील हुई थी। वह पैसे देकर किसी अन्य दलाल के जरिए युवतियों को बुलवाते हैं। उसका युवतियों से सीधा संपर्क नहंी है। पुलिस अब मैनेजर व युवतियों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाल रही है।
गौरतलब है कि बुधवार देर रात को सीओ सिटी वंदिता राणा ने पुलिस टीम को साथ लेकर एक साथ होटल व बार में कार्रवाई की। पुलिस ने होटल राजलक्ष्मी से मैनेजर प्रकाश सैनी व पश्चिम बंगाल की दो युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने वेलकम होटल में भी शराब के नशे में उत्पात मचाते हुए युवकों को पकड़ा था।
अनबन को लेकर युवतियों ने अपहरण की झूठी कहानी रची
एक महीने पहले बस डिपो तिराहे पर दो युवतियों ने अपनी सहेली के अपहरण की झूठी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच तो फर्जी पाया गया। दिल्ली की एक व दो पश्चिम बंगाल की रहने वाली युवती तीन दिन से सीकर में रूकी थी। रूपयों को लेकर उनके बीच में अनबन हो गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को अपहरण की सूचना दी। उद्योग नगर पुलिस ने युवती को दिल्ली से बरामद कर लिया था। युवती सीधे दिल्ली चली गई थी। तीनों युवती एक फार्म हाउस में रूकी हुई थी।
Read More :
Published on:
14 Dec 2019 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
