
मौसम अपडेट: इन जिलो में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी, बढ़ेगी सर्दी
सीकर.
Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान में दो दिन से जरूर सर्दी से कुछ राहत मिली है। लेकिन अब मौसम विभाग ( Weather Department ) ने बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग को सीकर सहित 13 जिलों में बरसात के साथ ओलावृष्टि ( Rain Hailstorm Alert in Rajasthan ) की संभावना है। ऐसे में सर्दी का असर बढऩे के साथ मौसम फसलों के लिए भी नुकसानदेह साबित हो सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। 6 और 7 जनवरी को कई स्थानों पर हल्की, तो कहीं तेज बारिश हो सकती है, जिसके साथ ओले भी गिर सकते हैं।
बादलों की वजह से बढ़ा तापमान
शेखावाटी में मौसम का मिजाज बदल गया है। बादलों की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई। फतेहपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार बादलों से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। आगामी कुछ दिनों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में भले ही उछाल आया हो, लेकिन हवा चलने के कारण सर्दी का असर तेज हो गया।
इन जिलों में बारिश की चेतावनी ( IMDrain alert in Rajasthan )
मौसम विभाग ने सोमवार को हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, सीकर, झुंझुनू जिले में कहींं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। वहीं विभाग ने 7 जनवरी को सीकर, झुंझुनू, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली और जयपुर जिले के उत्तरी भाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इससे किसानों को ङ्क्षचता सताने लगी है।
Published on:
06 Jan 2020 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
