9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, राजस्थान में अब यहां से गुजर रही ट्रफ लाइन, कल से इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: मानसून( Monsoon 2024) के तीसरे दौर में छितराई बारिश के बाद दो दिन से सीकर जिला तेज गर्मी और उमस की जद में है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Kirti Verma

Jul 19, 2024

Rajasthan Weather Update: मानसून( Monsoon 2024) के तीसरे दौर में छितराई बारिश के बाद दो दिन से सीकर जिला तेज गर्मी और उमस की जद में है। बीती रात सबसे तेज उमस के कारण लोग बेहाल हो गए। सीजन की सबसे तेज उमस के कारण कूलर-पंखे फेल हो गए। लोगों को रात को सुकून की नींद तक नहीं आई। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिन सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले में बारिश के आसार है। सीकर में गुरुवार सुबह से मौसम साफ रहा। उमस के कारण कूलर-पंखे फेल हो गए। दोपहर बाद हवाएं चलने से मौसम सुहाना रहा। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री और सीकर में सीकर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : कुछ ही घंटों में तेज हवा के साथ होगी झमाझम बारिश, IMD ने इन जिलों में जारी किया डबल अलर्ट

आगे क्या
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन ( Monsoon Trough Line) दक्षिणी राजस्थान के भागों से होकर गुजर रही है। जिसके असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर आगामी 4-5 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें :CM भजनलाल के दावे को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किया खारिज, पूर्व सीएम गहलोत ने भी खड़े किए सवाल

पूर्वी राजस्थान में 20-21 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।