9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ladli Behna Yojana – सीएम का बड़ा ऐलान, लाड़ली बहनों के लिए बढ़ाएंगे राशि, 18 हजार करोड़ का किया प्रावधान

Ladli Behna Yojana - मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना के संबंध में सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने दीपावली के बाद बहनों को हर महीने 1500 रुपए देने की घोषणा की।

2 min read
Google source verification
DA hike news

Dearness Allowance जुलाई 2025 से 3% बढ़ेगा। Patrika

Ladli Behna Yojana - मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना के संबंध में सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने दीपावली के बाद बहनों को हर महीने 1500 रुपए देने की घोषणा की। प्रदेश के सिंगरौली जिले के सरई में महिला सशक्तिकरण एवं जनजातीय गौरव सम्मेलन में सीएम ने बहनों को रक्षाबंधन पर 250 रुपए का शगुन देने की बात दोहराई। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार लाड़ली बहनों और स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को और अधिक सशक्त करने के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए हजारों करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है।

सीएम ने लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का वादा दोहराया है। सिंगरौली में उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन से पहले सभी पात्र बहनों को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि शगुन के रूप में भेजी जाएगी। इतना ही नहीं, दीपावली के बाद हम प्रदेश की सभी लाडली बहनों को हर माह 1500 रुपए महीना देंगे।

यह भी पढ़ें :सोनम का जीते जी हरिद्वार में करना होगा पिंडदान, भाई गोविंद रघुवंशी की बड़ी अग्निपरीक्षा

यह भी पढ़े : पहले ही हो जाती हत्या, सोनम के भाई गोविंद ने राजा को बचा लिया, मां का बड़ा खुलासा

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की बहनों को नगर पालिका, नगर निगम और पंचायत चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है। अगले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बहनों को 33 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 62 लाख बहनों के 5 लाख स्व-सहायता समूहों को सशक्त करने के लिए राज्य सरकार पैसा दे रही है।

18 हजार करोड़ से अधिक का प्रावधान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बहन-बेटियों के हाथ में पैसा रहे तो घर ठीक से चलता है। यही कारण है कि हमारी सरकार ने 27 हजार करोड़ से अधिक की बजट राशि महिलाओं को समर्पित की है। इसमें भी लाड़ली बहना योजना प्रमुख है जिसके लिए 18 हजार करोड़ से अधिक का प्रावधान रखा है।

सीएम ने बताया कि प्रदेश में 51 लाख से अधिक लाड़ली बेटियां पंजीकृत हैं। इनमें से 12 लाख 99 हजार बेटियों को 672 करोड़ की छात्रवृ्त्ति दी जा रही है।