
weather forecast today madhya pradesh
सिंगरौली। ऊर्जाधानी में शनिवार की दोपहर को आए तूफान ने भीषण तबाही मचाई। इस तूफान के कारण जहां सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए। वहीं एसबीआई मोरवा में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड मारकण्डे पाठक सहित एक महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि बैढऩ क्षेत्र में दो अन्य घायल हो गए हैं। बताया गया कि दोपहर को अचानक तूफान के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया।
करीब एक घण्टे तक बारिश का दौर चलता रहा। इससे शहर के मुख्य मार्ग की नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा। मौसम में हुए परिवर्तन के बाद लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली। लेकिन आंधी ने कई लोगों को घर से बेघर कर दिया है। सूचना के बाद पहुंची थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सिंगरौली एसडीएम विकास सिंह ने दो लोगों के मरने की पुष्टि की है।
ये है मामला
बता दें कि, तूफान का तांडव इस कदर था कि बैढऩ-मोरवा मार्ग के सैकड़ाभर पेड़ जमींदोज हो गए हैं। कई वाहनों के ऊपर पेंड़ गिरने से भारी नुकसान हुआ तथा मोरवा अंचल के 11 हजार केवीए के खंभे पर पेड़ गिरने से बैढऩ समेत समूचे क्षेत्र की विद्युत सप्लाई ठप है। शनिवार की दोपहर बाद तूफान का तांडव बैढऩ के साथ-साथ मोरवा क्षेत्र में दिखा। मोरवा एसबीआई में तैनात सुरक्षा गार्ड मारकण्डे पाठक पिता हरिनारायण पाठक 45 वर्ष के ऊपर पेड़ गिर पड़ा। जहां उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं बैढऩ निवासी शीला पति संतोष के ऊपर ठेले का खौलता तेल से झुलस गई है। साथ ही नवानगर थाना क्षेत्र के भरूहा निवासी नरेश शाह पिता रामकिशन के ऊपर घर का सीट उड़कर आया और चोटिल कर दिया है।
जीप हुई क्षतिग्रस्त
मोरवा के आदर्श ज्ञान गंगा स्कूल के समीप पेड़ गिरने से जीप वाहन को भारी नुकसान पहुंचा है। इधर, एनसीएल सिंगरौली मुख्यालय के समीपस्थ सीएमपीडीआई कालोनी वार्ड क्रमांक-9 के रास्ते में 11 हजार केवी का बिजली खम्भा जमींदोज होने से कई लोग बाल-बाल बच गये। यह खम्भा एक रहवासी के मकान पर जमींदोज हुआ है। कई जगह बिजली के तार टूट गए। जिससे शहर सहित ग्रामीण अंचल में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। आपूर्ति बहाल कराने के लिए बिजली कंपनी के अफसर मैदानी अमला को अलर्ट कर दिया है। देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल होने का दावा किया जा रहा है।
मोरवा स्थित स्कूल भवन पर गिरा पेड़
शहर के एलआईजी कॉलोनी बिलौजी स्थित कॉलोनी में घरों पर पेड़ गिर गया है। इससे कॉलोनी के लोग बाल-बाल बचे हैं। इसी तरह मोरवा रेलवे स्टेशन के पास रेस्ट हाउस के बाउंड्रीबाल पर पेड़ गिरा है। बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त हो गई। नवागनर चौक स्थित यातायात पुलिस बूथ गिरकर बीच सड़क पर पहुंच गया।
महिला खौलते तेल में झुलसी
जिला चिकित्सालय बैढऩ के सामने एक महिला ठेला लगाकर चाय, समोसा बेच रही थी कि अचानक तेज रफ्तार से तूफान आया और महिला का ठेला पलट गया। जहां महिला खौलते हुए तेल से झुलस गयी। आस-पास के लोगों ने आनन-फानन में महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के मुताबिक बैढऩ निवासी शीला पति संतोष अस्पताल परिसर के सामने ठेला लगाकर चाय, समोसा का व्यवसाय कर रही थी। शाम तकरीबन 4 बजे आंधी-तूफान के आने से ठेला पलट गया और महिला के ऊपर खौलता हुआ तेल गिर पड़ा। जहां वह गंभीर रूप से झुलस गई है। जिसका उपचार चल रहा है।
घर की सीट गिरने से युवक घायल
उधर नवानगर थानांतर्गत भरूहा गांव निवासी एक युवक अपने घर में बैठा हुआ था कि अचानक बड़े ही तेज रफ्तार से आए तूफान ने युवक के घर में लगे सीट को उड़ा दिया। जहां युवक सीट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। परिजनों के द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक भरूहा गांव निवासी रामनरेश शाह पिता रामकिशन अपने घर में बैठा हुआ था कि अचानक तेज तूफान ने घर के सीट को उड़ा दिया। जहां घर में बैठे युवक को सीट लगने से घायल हो गया। जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
बारिश के बाद नालियों में भरा पानी
झमाझम हुई बारिश के बाद शहर की नालियों में पानी भर गया। करीब घण्टे की बारिश ने निगम की सफाई व्यवस्था का पोल खोल दिया। कॉलेच चौक, बिलौजी, माजनमोड़, गनियारी मार्ग सहित शहर के अन्य वार्डों की नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा। इससे यह साबित होता है कि मानसून आने वाले है। इसके बावजूद भी निगम के जिम्मेदार अफसर शहर की नालियों की साफ सफाई कराने की जहमत नहीं उठा रहे हैं।
Published on:
03 Jun 2018 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
