19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भालू को भाया राजस्थान का यह पुलिस थाना, कभी भी पहुंच जाता है निरीक्षण करने, VIDEO वायरल

आबूरोड सदर थाना में लगातार भालू का मूवमेंट, पुलिसकर्मी परेशान, वन विभाग को जानकारी दी

less than 1 minute read
Google source verification
Bear in police station

सदर थाना में बने मंदिर में घुसता भालू। फोटो- पत्रिका

आबूरोड। जंगल छोड़ भालू को आबूरोड का सदर थाना भा रहा है। वह कभी भी निरीक्षण करने पहुंचे जाता है। भालू का रात्रिकालीन निरीक्षण पुलिसकर्मियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।

मंगलवार रात भालू थाने में स्थित मंदिर में घुस गया। वहां रखा प्रसाद व देसी घी चट कर वापस जंगल की तरफ चला गया। थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में भालू की चहलकदमी की फोटो कैद हो गई। कुछ दिनों में थाना परिसर में पांचवीं बार दिखाई दिया है।

पुलिसकर्मियों को खतरा

थाना परिसर में थानाधिकारी समेत पुलिसकर्मियों के आवास बने हैं, जिनमें वह रह रहे हैं। विभिन्न विभागीय कार्यों से रात में उनका आवास से थाना तक आना-जाना लगा रहता है। इस दौरान उन पर भालू के हमले की आशंका बनी रहती है।

इनका कहना है

एक-डेढ़ माह में चार-पांच भालू थाना परिसर में आ चुका है। दो दिन पहले मंदिर में घुस गया था। इस बारे में वन विभाग को जानकारी दी गई है।

  • दर्शन सिंह राठौड़, थानाधिकारी, आबूरोड सदर

यह वीडियो भी देखें

आमथला गांव में नहर के आसपास भालू देखा गया है। सदर थाने में भालू आ रहा है। आबादी के निकट जंगली वन्य जीवों को आने से रोकने के लिए पहाड़ों के निकट वन क्षेत्र में सुरक्षा दीवार बनानी चाहिए।

  • मथुरा प्रसाद पुरोहित, ग्रामीण, आमथला

आबादी के निकट जहां भालू आ रहे हैं। वहां चेतावनी बोर्ड लगाना चाहिए, जिससे अनजान व्यक्ति भी सचेत रहे।

  • हुसाराम, ग्रामीण, आमथला