22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: अब हाईवे से सीधे जुड़ेगा पर्यटन स्थल माउंट आबू, 205 करोड़ रुपए से बनेगी सड़क

गुलाबगंज से माउंट आबू रोड के लिए पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति प्रदान की थी। इस सड़क का 205 करोड़ की लागत से निर्माण होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
new road in mount abu

फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान सरकार की ओर से हाईवे से सीधे पर्यटन स्थल माउंट आबू को जोड़ने के लिए गुलाबगंज-माउंट आबू सड़क स्वीकृति के बाद अब इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी। केन्द्र सरकार से सड़क की स्वीकृति के बाद अब सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए 57.50 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है।

क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही इस सड़क निर्माण की मांग को पूरा करने के लिए सांसद लगातार प्रयासरत हैं। सांसद लुंबाराम चौधरी ने जयपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता संजय सक्सेना से मुलाकात कर गुलाबगंज से माउंट आबू रोड की डीपीआर बनाने के लिए 57.50 लाख रुपए की स्वीकृति जारी करवाई।

यह वीडियो भी देखें

205 करोड़ से बनेगी सड़क

गुलाबगंज से माउंट आबू रोड के लिए पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति प्रदान की थी। इस सड़क का 205 करोड़ की लागत से निर्माण होगा। गत दिनों ने सांसद के प्रयास से केन्द्रीय मंत्री ने इसकी प्रशासनिक स्वीकृति जारी की थी। इस सड़क के निर्माण के बाद सिरोही-जालोर वासियों के लिए माउंट आबू आवागमन काफी सुगम हो जाएगा।