26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक के टायरों के बीच फंसने से युवक की दर्दनाक मौत, 25 फीट तक घसीटता ले गया चालक

Sirohi Accident: राजस्थान के सिरोही जिले में ट्रक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक अपने परिवार के साथ बस स्टैंड पर जा रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification
Sirohi-road-accident

Sirohi Accident: सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले में टाइल्स से भरे ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मंडार कस्बे के बस स्टैंड पर परिवार के साथ पैदल जा रहा युवक चलते ट्रक के टायरों के बीच में फंसने से गंभीर घायल हो गया। जिसने गुजरात ले जाते समय दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मंडार पीएससी की मोर्चरी में रखवाया।

पुलिस के अनुसार सोरडा निवासी जैसुंग राम (30) पुत्र हजारीमल भाट बारोट शुक्रवार शाम अपने परिवार के साथ पैदल बस स्टैंड की ओर आ रहा था। इसी दौरान गुजरात की ओर से टाइल्स से भरे ट्रक ने जैसंग राम के टक्कर मार दी, जिससे वह ट्रक के टायरों के बीच आ गया। ट्रक चालक युवक को करीब 25 फीट घसीटता ले गया। वहां खड़े लोगों ने दौड़कर ट्रक रुकवाया तथा गंभीर रूप से घायल युवक को जीप से अस्पताल पहुंचाया। उसे गंभीर हालत में गुजरात रेफर किया गया। इस बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। शव को पीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है।

यह वीडियो भी देखें

एक माह में दूसरी घटना

जानकारी मिलने पर मंडार सरपंच परबत सिंह देवड़ा, सोरड़ा सरपंच लहराराम भाट सहित समाज के कई लोग पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि स्टेट हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने से मंडार में एक माह में यह दूसरी दर्दनाक घटना है। ग्रामीणों ने बस स्टैंड पर यातायातकर्मी नहीं होने को लेकर आक्रोश भी जताया।

यह भी पढ़ें: जीप-बाइक में जोरदार भिड़ंत, उछलकर सड़क पर गिरे बाइक सवार, दो लोगों की मौत; दोनों वाहन जलकर खाक

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस हाईवे पर 58KM के रास्ते में हर 2 किमी पर मौत का एक ब्लैक स्पॉट, 3 साल में 126 लोगों ने गंवाई जान

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग