11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजगढ़ में तेज रफ्तार बोलेरो ने युवक को मारी टक्कर, CCTV में कैद हुई घटना

गणेश पोल इलाके में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी पर बैठे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि गनीमत रही कि युवक की जान बच गई।

less than 1 minute read
Google source verification

रविवार रात करीब 10 बजे कस्बे के गणेश पोल इलाके में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी पर बैठे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि गनीमत रही कि युवक की जान बच गई। यह हादसा इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बोलेरो तेज रफ्तार में आ रही थी और अनियंत्रित होकर सीधे स्कूटी से जा टकराई। हादसे के बाद बोलेरो में सवार तीन युवक मौके से भागने लगे। स्थानीय लोगों ने उनमें से एक को पकड़कर पीट दिया, लेकिन वह भी मौका देखकर भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नशे की हालत में थे।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो को जब्त कर लिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आरोपी युवकों की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से कस्बे में तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें:
गांवों में कैसे कटे अफसरों की रात, जब चस्का लगा एसी का ‘सरकार’