
Viksit Bharat Sankalp Yatra : PM Modi heard Kota Sapna Prajapati
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी के तहत बुधवार को हाट बाजार परिसर में आयोजित वर्चुअल लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश में एकमात्र चयनित लाभार्थी कोटा निवासी महिला सपना प्रजापति से वीसी के माध्यम से संवाद किया। पीएम मोदी ने लाभार्थी सपना से पूछा किस तरह उन्होंने स्वरोजगार की ओर कदम बढाया और इससे जीवन में क्या बदलाव आया। उनकी पारिवारिक स्थिति के बारे में जाना और पूछा कि किस-किस सरकारी योजना का उन्होंने लाभ लिया है। प्रधानमंत्री को सपना ने शहरी आजीविका मिशन, पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से स्वरोजगार शुरू करके और अपना व साथ काम करने वाली लगभग 40 महिलाओं के जीवन में आए बदलाव की कहानी सुनाई, जिसकी पीएम ने खुलकर सराहना की। उनके आत्मनिर्भर होने व उनके आत्मविश्वास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
पीएम ने ताली बजाकर की प्रशंसा
पीएम मोदी ने कामकाज में ऑनलाइन कैशलेस लेन-देन के बारे में पूछा तो सपना ने बताया कि वह 95 प्रतिशत लेनदेन ऑनलाइन करती हैं तो पीएम ने ताली बजाकर प्रशंसा की। पीएम मोदी ने पूछा कि मोटे अनाज को बढावा देने के लिए क्या कर रही हैं। साथ ही, पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। पीएम ने उपस्थित अन्य स्वरोजगारी महिलाओं का भी हाथ हिलाकर अभिवादन कर उनका हौसला बढ़ाया।
यह भी पढ़ें - Year Ender 2023 : राजस्थान की बेटियों की देश-दुनिया में रही धूम, बन गई है मिसाल
सपना का सपना पूरा हुआ
केशवपुरा में रामजानकी मंदिर के पास रहने वाली सपना प्रजापति एक सामान्य से परम्परागत कुम्भकारी व्यवसाय से जुड़े परिवार की बहू हैं। कुछ साल पहले जब उन्होंने स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाया तो फिर कारवां बढ़ता ही गया। उन्होंने शुरू में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के जरिए ऋण लेकर सिलाई मशीन खरीदी और कपड़े सिलने का काम शुरू किया। कोरोना काल में मास्क बनाए तो काम का दायरा और भी बढ़ गया, महिलाएं जुड़ती चली गई। अब पीएम स्वनिधि योजना का भी लाभ लिया है।
सपना बोली, आज का दिन मानो दीपावली जैसा
पीएम के साथ लाभार्थियों के संवाद कार्यक्रम देखकर वे सोचती थी कि एक दिन वह भी पीएम तक अपनी बात पहुंचाएं और उनसे बातचीत करने का मौका मिले, सपना का यह सपना जल्द ही पूरा हो गया। पीएम से संवाद के बाद खुशी से झूमती हुई सपना बोली कि आज का दिन हम सब महिलाओं के लिए मानो दीपावली जैसा है।
यह भी पढ़ें - ... तो मिर्जा इस्माइल रोड का नाम बदल कर होगा महाराजा सूरजमल रोड! जानें क्यों होने लगी ऐसी चर्चा?
Updated on:
28 Dec 2023 11:14 am
Published on:
28 Dec 2023 10:39 am
