
KKR IPL 2025 Qualification Scenarios: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की IPL 2025 प्लेऑफ की राह आसान नहीं होने वाली हैं, क्योंकि अंजिक्य रहाणे की अगुवाई में खेल रही टीम 8 मैच में 3 जीत और 5 हार के 6 अंक लेकर पॉइंट टेबल में 7वें पायदान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स सिर्फ राजस्थान रॉयल्स (RR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से ही आगे है। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए राहत वाली बात यह है कि अभी भी उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें बनी हुई हैं, लेकिन उसकी आगे की डगर आसान नहीं है।
IPL 2025 में हर टीम को 14-14 मैच खेलने होते हैं और आमतौर पर 16 अंक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए सुरक्षित बेंचमार्क माने जाते हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो मौजूदा सीजन में अब तक कुल 8 मैच खेल चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स को अभी छह मैच और खेलने हैं। अब अगर कोलकाता नाइट राइडर्स को सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो शेष छह में से पांच मैच में उसे जीत दर्ज करनी होगी। यानी तब कुल 14 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के 16 अंक हो जाएंगे। इतना ही नहीं, आगामी मुकाबलों के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़े अंतर से जीत भी हासिल करनी होगी ताकि उसके नेट रन रेट में भी सुधार हो सके।
हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा, लेकिन यह ही एक ऐसी टीम है, जो वापसी करना जानती है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कुछ ऐसा ही कारनामा IPL 2014 में कर चुकी है, जहां पहले सात मैच में उसे सिर्फ 2 जीत नसीब हुई थी। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने जिस तरह शानदार वापसी की, वह IPL इतिहास के पन्नों में दर्ज है। दरअसल, उस सीजन पहले सात मैच में सिर्फ दो जीत हासिल करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसके बाद लगातार 9 मैच जीत आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया था।
26 अप्रैल - KKR vs PBKS - ईडन गार्डंस, कोलकाता
29 अप्रैल - DC vs KKR- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
04 मई - KKR vs RR - ईडन गार्डंस, कोलकाता
07 मई - KKR vs CSK- ईडन गार्डंस, कोलकाता
10 मई - SRH vs KKR - राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
17 मई - RCB vs KKR - एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
Updated on:
22 Apr 2025 04:30 pm
Published on:
22 Apr 2025 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
