15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

इजरायल-ईरान युद्ध में इस खिलाड़ी की दर्दनाक मौत..खेलकर अपने घर जा रहा था, तभी गिरी मिसाइल और हुआ धमाका

Israel-Iran War: इजरायल के हमले में ईरान में अब तक कुल 224 लोगों की मौत की पुष्टि हुई, वहीं इजरायल में मरने वाली की संख्या 15 बताई जा रही है।

Israel attacks Iran
Israel attacks Iran (Photo - Washington Post)

Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच जंग गंभीर मोड़ पर पहुंच चुका है। दोनों तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ हमले जारी है। जिस तरह के हालात बने हुए हैं, उसे देखकर लगता नहीं कि जंग जल्द रुकने वाली है। जाहिर तौर पर अगर युद्ध ज्यादा दिनों तक चलता है तो इसका प्रभाव वैश्विक स्तर पर पड़ेगा। फिलहाल इजरायल की ओर से हुए हमले में ईरान के सैन्य कमांडरों, वैज्ञानिकों और नागरिकों की भी जान चली गई है, वहीं राष्ट्रीय पैडल टीम के एक प्रमुख सदस्य पारसा मंसूर की मौत हो गई है। पारसा मंसूर की मौत उस वक्त हुई, जब वह ट्रेनिंग के बाद घर लौट रहे थे और मिसाइल हमलों में वह गंभीर रूप से घायल गए थे और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: पहले टेस्ट में ही बुमराह-सिराज और जडेजा के पास इतिहास रचने को मौका, निशाने पर 73 साल पुराना महारिकॉर्ड

ईरानी अधिकारियों ने इजरायल के इस कृत्य के रूप में कड़ी निंदा करते हुए निर्णायक जवाब देने की कसम खाई है। ईरानी टेनिस महासंघ और खेल समुदाय ने मंसूर की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और उनके परिवार और साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। अपने समर्पण और खेल कौशल के लिए पहचाने जाने वाले मंसूर को खेल में उभरता सितारा माना जाता था।

इजरायल-ईरान युद्ध क्यों?

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए इजरायल की ओर से 13 जून की सुबह तेहरान और अन्य शहरों में कई स्थानों को निशाना बनाया गया। इजरायल का मानना है कि ईरान परमाणु बम बनाने के करीब है। इजरायल और अमेरिका ईरान को कई बार परमाणु कार्यक्रम बंद करने को कह चुका है। ऐसे में इजरायल के निशाने पर ईरान के परमाणु, सैन्य, तेल के डिपो, विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और अन्य खुफिया ठिकाने हैं। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान की तरफ से नागरिक को निशाना बनाकर हमले किए गए हैं। मुख्य रूप से ईरान तेल अवीव पर अधिकतर मिसाइलें दाग रहा है। इसका असर तेल अवीव स्थित अमेरिका के दूतावास पर भी प्रभाव पड़ा है।

यह भी पढ़ें- Women’s World Cup 2025 में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले की तारीख तय! जानें कब-कहां होगी महाभिड़ंत

ईरान में 224 की मौत..बढ़ सकता है आंकड़ा

इजरायल के हमले में ईरान में अब तक कुल 224 लोगों की मौत की पुष्टि हुई, वहीं इजरायल में मरने वाली की संख्या 15 बताई जा रही है। दोनों देशों के बीच जिस तरह युद्ध के हालात हैं, उसे देखते हुए भारी तादाद में लोगों के मारे जाने की आशंका है।