10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान की ‘नकली’ फुटबॉल टीम पहुंची जापान, जानें फिर एयरपोर्ट पर क्या हुआ

22 सदस्यीय फर्जी फुटबॉल टीम 15 दिन का वीजा पाने में कामयाब रही। यह टीम जून 2025 को जापान पहुंची थी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Sep 17, 2025

पाकिस्तान की नकली फुटबॉल टीम को पकड़ा (Photo-X)

Fake Pakistan Football Team: पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने एक मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। अपने बयान में FIA ने कहा कि धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद एक नकली पाकिस्तान फुटबॉल टीम को जापान से निर्वासित कर दिया गया। एफआईए ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मुख्य आरोपी वकास अली को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, 22 सदस्यों वाली यह टीम मूल रूप से मानव तस्करी गिरोह का एक समूह थी।

एयरपोर्ट पर पकड़ी नकली टीम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 सदस्यीय फर्जी फुटबॉल टीम 15 दिन का वीजा पाने में कामयाब रही। यह टीम जून 2025 को जापान पहुंची थी। हालांकि इसे एयरपोर्ट पर जापानी अधिकारियों ने पकड़ लिया और वापस भेज दिया। इसके बाद मामले की सूचना एफआईए को दी। 

फर्जी फुटबॉल क्लब किया था शुरू

हालांकि अभी तक अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि ये लोग बिना पकड़े पाकिस्तानी हवाई अड्डों से कैसे दूसरे देश पहुंचे थे। जांचकर्ताओं ने इस योजना का पता सियालकोट के पसरूर निवासी वकास से लगाया। बता दें कि वकास ने कथित तौर पर गोल्डन फुटबॉल ट्रायल नाम से एक फर्जी फुटबॉल क्लब शुरू किया था।

‘40 से 45 लाख रुपये लिए’

गौरतलब है कि वकास ने इस यात्रा के लिए प्रत्येक व्यक्ति से 40 लाख से 45 लाख रुपये के बीच फीस ली थी। गुजरांवाला स्थित एफआईए के कम्पोजिट सर्कल ने उसे 15 सितंबर को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं।

गिरोह ने पहन रखी थी पूरी कीट

गिरोह ने न केवल सिर से पांव तक फुटबॉल किट पहन रखी थी और पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन के साथ पंजीकृत होने का झूठा दावा किया था, बल्कि उन्होंने यह भी दावा किया था कि उन्होंने एक जापानी क्लब के साथ मैच निर्धारित कर रखे हैं।

पहली बार नहीं

बता दें कि इस तरह का मामला यह पहली बार सामने नहीं आया है, इससे पहले भी ऐसा मामला आ चुका है। जांच के दौरान मुख्य संदिग्ध वकास अली ने खुलासा किया कि उसका नेटवर्क 2024 में 17 लोगों को जापान भेजने में भी कामयाब रहा, उन्हें पाकिस्तान फुटबॉल टीम के सदस्य के रूप में दिखाया गया, जो कभी वापस नहीं लौटे।