
Rohit Sharma On Vacation
Rohit Sharma On Vacation: भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ छुट्टी पर गए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका और बेटी समायरा की तस्वीर उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की है। तस्वीर में रितिका और समायरा किसी गार्डन में खड़ी हुई हैं और उनकी पीछे समुद्र दिख रहा हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें अब खूब सुर्खियां बटोर रही है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final में 209 रनों से बड़ी हार झेली थी. यह लगातार दूसरी बार था कि जब टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर हार गई हो। इससे पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं इस बार की हार के बाद से ही लगातार रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी से हटाए जाने की बात कही जा रही है।
खतरे में है रोहित शर्मा की कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी चैंपियनशिप मैच में रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम को 209 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने के बाद टीम इंडिया की यह दूसरी हार थी। टीम के शीर्ष टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को डब्ल्यूटीसी फाइनल में गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया गया, जिसके कारण कई लोगों ने रोहित शर्मा के नेतृत्व पर सवाल उठाए। साथ ही इस हार के बाद से रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी भी लगातार चर्चा में है।
यह भी पढ़ें- Indonesia Open Badminton: पीवी सिंधु ने स्थानीय दावेदार ग्रेगोरिया मारिस्का तुंजुंग को सीधे सेटों में हराया
क्या रोहित शर्मा टेस्ट कप्तान का पद खो देंगे?
बता दें कि रोहित शर्मा की पिछले कुछ समय से उनकी बल्लेबाजी खराब रही है। टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को हटाने का संकेत कई रिपोर्ट में दिया गया था। लेकिन बीसीसीआई ने इन सभी बातों को खारिज कर दिया है। वास्तव में, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि ने दावा किया कि समाचार संगठन "पीटीआई" के साथ एक साक्षात्कार में रोहित की कप्तानी खोने की अफवाहें निराधार हैं।
यह भी पढ़ें- Special Olympics: विशेष ओलंपिक खेलों के लिए एथलीटों सहित भारतीय दल बर्लिन के लिए रवाना
Published on:
14 Jun 2023 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
