script

गंगानगर स्टेशन को डेटा लॉगर से जोड़ा, ट्रेनों की मिलेगी सटीक जानकारी

locationश्री गंगानगरPublished: Aug 08, 2018 09:29:36 pm

Submitted by:

vikas meel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

demo pic

demo pic

श्रीगंगानगर.

ट्रेनों के समय पर संचालन की विश्वसनीयता बनाए रखने तथा यात्रियों को सही और सटीक जानकारी देने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के 11 स्टेशनों को डेटा लॉगर से जोड़ा गया है इनमें गंगानगर स्टेशन भी शामिल है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार यात्रियों की आम शिकायत रहती है कि ट्रेन इनक्वायरी (एनटीइएस) में कई बार ट्रेनों के आने-जाने की सूचनाएं ठीक प्रकार से फीड नहीं की जाती इससे यात्रियों को अनावश्यक परेशानी होती है।

 

यात्रियों को सही सूचना देने के लिए अब गंगानगर स्टेशन पर डेटा लॉगर लगाया गया है। इससे ट्रेन के स्टेशन पर आते ही उसकी सूचना डेटा लॉगर में रिकॉर्ड हो जाएगी। ट्रेनों के स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान की फीडिंग के साथ जोड़ा गया है। यह पूर्णतया डिजीटल होने के कारण इसमें त्रुटि की संभावना नहीं रहती है और यात्रियों को ट्रेनों के संचालन की सटीक जानकारी मिलेगी। डेटा लॉगर को सीओए प्रणाली (कंट्रोल ऑफिस एप्लीकेशन) के माध्यम से जोड़ा गया है।

 

इस नई प्रणाली से मानव श्रम की बचत होगी ही वहीं रेलवे को भी ट्रेनों के समय पालन की मॉनीटरिंग कर उसे बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। जैन ने दावा किया कि उत्तर पश्चिम रेलवे इस वर्ष जुलाई माह तक ब्रॉडगेज सिस्टम पर ट्रेनों के संचालन में 87.92 प्रतिशत समय पालन कर भारतीय रेलवे में दूसरे स्थान पर है। जिन स्टेशनों को डेटा लॉगर से जोड़ा गया है उनमें गंगानगर के अलावा बीकानेर, हिसार एवं जोधपुर, जयपुर मंडल के रेवाड़ी, बांदुकुई, अलवर एवं जयपुर, अजमेर मंडल के मदार, मारवाड़ एवं उदयपुर स्टेशन शामिल है।

 

12 यात्री गाडिय़ों की संचालन अवधि बढ़ाई

श्रीगंगानगर. रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए संचालित 12 स्पेशल गाडिय़ों की संचालन अवधि में दिसंबर 2018 तक का विस्तार किया है। इनमें गाड़ी संख्या 09761 / 09762 श्रीगंगानगर-सूरतगढ़-श्रीगंगानगर, 04768/04767 श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर, 04770/04769 श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर, 04773/04774 श्रीगंगानगर-सूरतगढ़-श्रीगंगानगर और गाड़ी संख्या 04776/04775 हनुमानगढ़-सादुलपुर-हनुमानगढ़, गाड़ी संख्या 04778/04777 तथा गाड़ी संख्या 04779/04780 हनुमानगढ़-सादुलपुर-हनुमानगढ़ यात्री गाडिय़ां शामिल है।

ट्रेंडिंग वीडियो