
रावण परिवार का पुतला (फोटो-पत्रिका)
श्रीगंगानगर। श्री सनातन धर्म महावीर दल मंदिर समिति की ओर से दो अक्टूबर को दोपहर तीन बजे से रामलीला मैदान में धूमधाम से विजयादशमी महोत्सव मनाया जाएगा। समिति के मंत्री सीताराम शेरेवाला ने बताया कि इस बार रावण का पुतला 70 फीट ऊंचा बनाया गया है। वहीं कुंभकर्ण 65 फीट और मेघनाथ का पुतला 60 फीट ऊंचा बनाकर इनमें आतिशबाजी भरी गई है।
रावण की आंखों से अंगारों का बरसना और उसकी नाभि में आकर्षक चक्र का चलना आयोजन का विशेष आकर्षण होगा। मेघनाथ का सिर चारों दिशाओं में घूमता हुआ नजर आएगा और कुम्भकर्ण अट्टहास करेगा।
कार्यक्रम संयोजक रामगोपाल पांडूसरियां ने बताया कि पुतलों के दहन से पहले रामलीला मैदान में राम और रावण दल के बीच युद्ध होगा। ध्वज पूजन के बाद लंकापति रावण की पूजा की जाएगी। इसके उपरांत हनुमान जी लंका दहन करेंगे। अंत में भगवान श्रीराम के अनुज लक्ष्मण मेघनाथ और भगवान श्रीराम कुम्भकर्ण और रावण के पुतलों का दहन करेंगे।
बुधवार रात तक रावण परिवार के पुतले रामलीला मैदान में खड़े करने की व्यवस्था की जाएगी। पांडूसरिया ने बताया कि दर्शकों के मनोरंजन के लिए रंगीन आतिशबाजी का भी प्रबंध किया गया है। इसके अलावा भोला पंछी अंतरराष्ट्रीय भंगड़ा ग्रुप के कलाकारों की ओर से भंगड़ा, गिद्धा सहित विभिन्न प्रकार के सभ्याचारक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
Updated on:
30 Sept 2025 10:39 pm
Published on:
30 Sept 2025 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
