25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : एक लाख रुपए के लिए कर दी दामाद की हत्या

जवाहरनगर थाना इलाके में चक एक डी छोटी साधुवाली में एक लाख रुपए के लिए ससुराल पक्ष वालों ने दामाद की हत्या करने का मामला दर्ज हुआ है।

2 min read
Google source verification
murder

murder

श्रीगंगानगर.

जवाहरनगर थाना इलाके में चक एक डी छोटी साधुवाली में एक लाख रुपए के लिए ससुराल पक्ष वालों ने दामाद की हत्या करने का मामला दर्ज हुआ है। झगड़े में घायल दामाद ने शुक्रवार रात को एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया था। एक लाख रुपए के लिए कर दी दामाद की हत्या ।

जमीन के लिए 4 का कत्ल, 4 हत्यारों को मौत की सजा

झगड़े में घायल दामाद ने तोड़ा दम

पुलिस ने बताया कि चक एक डी छोटी साधुवाली निवासी रामदेव (35) पुत्र जगदीश झगड़े में घायल होकर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती हुआ था। जहां उसने 29 अक्टूबर को पर्चा बयान के आधार पर दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि ससुराल पक्ष वालों ने उससे एक लाख रुपए मांगे थे। उसने एक लाख के बजाय पचास हजार रुपए दे दिए। इससे ससुराल पक्ष के लोग नाराज हो गए और उसके घर आ गए।

Video : निशान साहिब के चोले की सेवा, गुरुद्वारा परिसर में सजेगा कीर्तन दीवान

यहां आकर ससुर रामकुमार, मामा ससुर सुरजाराम, भाभी अल्का, राकेश, सुधीर, दर्शन मक्खन व दो अन्य व्यक्तियों ने उससे मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले गए। शुक्रवार देर रात को रामदेव ने दम तोड़ दिया।

Video : खुदाई करते टूटी पेयजल पाइप, हजारों लीटर शुद्ध पानी गलियों में बहा

परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। शव को रात को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया। शनिवार सुबह जवाहरनगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक चंद्रकला व पुलिस जाब्ता राजकीय अस्पताल पहुंचा और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि मारपीट की रिपोर्ट में हत्या की धारा 302 ओर जोड़ दी गई है ।

Video : विश्वास उठने लगा तो पुलिस की टूटी चुप्पी, आठ वारदातों में संलिप्त गैंग के पांच आरोपित गिरफ्तार


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग