
हादसे के बाद पलटा गिट्टी भरा डंपर (फोटो-पत्रिका)
राजियासर। नेशनल हाइवे-62 पर मोकलसर बस स्टैंड के पास गुरुवार तड़के सवा तीन बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार डंपर और पिकअप वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों लोग बुरी तरह फंस गए।
सूचना मिलते ही राजियासर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को राजियासर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में सूरतगढ़ सरकारी अस्पताल और वहां से श्रीगंगानगर रेफर किया गया। हादसे में पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि डंपर सड़क के बीच पलट गया, जिससे उसमें भरी ग्रिट सड़क पर बिखर गई और हाइवे कुछ देर के लिए जाम हो गया। पुलिस ने हाइड्रो मशीन की सहायता से डंपर और ग्रिट हटवाकर यातायात को सुचारू कराया।
एएसआई सज्जन कुमार मीणा ने बताया कि मृतक की पहचान 34 एलएनपी, थाना घमूड़वाली निवासी अशोक कुमार पुत्र मदनलाल कुम्हार के रूप में हुई है। घायलों में रामप्रताप पुत्र रणजीत जाट (निवासी राजपुरा पिपेरन) और दीनदयाल पुत्र ओमप्रकाश नायक शामिल हैं। मृतक के भाई विनोद कुमार ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ तेज व लापरवाही से वाहन चलाने और टक्कर मारने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और ग्रामीणों ने हाइवे पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर रोक लगाने की मांग की है।
Updated on:
09 Oct 2025 09:26 pm
Published on:
09 Oct 2025 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
