1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video डिप्पो पर गेंहू खत्म उपभोक्ता परेशान, तीन माह से नही मिल रहा है कैरोसीन

राशन नही मिलने पर उपभोक्ताओ ने डीलर के खिलाफ रोष प्रकट किया।

2 min read
Google source verification
rajiyasar ration depot

rajiyasar ration depot

video: चिकित्सको की सामूहिक अवकाश से मरीजों को परेशानी

राजियासर (श्रीगंगानगर) यहां की उचित मुल्य की दूकान आज बन्द होने और राशन नही मिलने पर उपभोक्ताओ ने डीलर के खिलाफ रोष प्रकट किया। ग्रामीण, भगवानाराम, दलिप, धर्मपाल, पार्वती, अस्मा, राकेश कुमार, सुनिल मदन स्वामी, अलीशेर आदि ने बताया की डीलर द्वारा दो तीन पुर्व मात्र एक ही दिन गेंहू वितरण की व उसके बाद डिप्पो बन्द कर दिया गया है।

Video: सूरतगढ़ की खास खबरों के लिए क्लिक करें

लोगो द्वारा बार बार पुछने पर बताया की गेंहू वितरण हो चूकी है। बाकी लोगो को मंगलवार को दी जावेगी। ऐसी दशा में दो दिन के इंतजार के बाद उपभोक्ता आज पुन:डिप्पो पहूंचे तो दूकान बन्द मिली तो दुर दराज हिन्दोर, पीपासर व चक ढाणीयो के लोगो को परेशानी हुई वही राशन नही मिलने पर निराश लोटना पड़ा।

Video: श्रीगंगानगर की न्यूज़ के लिए क्लिक करें

Video : ओडीएफ का सच, अब भी गांवों में धमाका कुई का चलन

ग्रामीणो का आरोप है डीलर की अनियमितता के चलते यह दो तीन बार निलम्बित हो चूका है। लेकिन फिर भी लोगो को राशन समय पर वितरित नही कर रहा है। तीन माह से कैरोसीन नही मिला-ग्रामीणो ने बताया की राजियासर के उचित मुल्य की दूकान पर राशन उपभोक्ताओ को तीन - तीन माह से केरोसीन वितरण नही हुआ है। ऐसे में लोगो को परेशानी हो रही है।

Video : घनश्याम तिवाड़ी ने किया ऐलान, 12 नवम्बर को करेंगे तीसरे मोर्चे की घोषणा

वहीं दर्जनो लोगो के राशन कार्ड की गेंहू लम्बे समय से अटकी पड़ी है। वहीं डीलर पवन कुमार सहारण ने बताया कि दो तीन पुर्व मात्र 55 क्विंटल गेहूं आई थी वह लोगो को वितरित कर दी ऐसे में कई लोग वंचित रह गए। वंचित लोगो को गेहूं आने पर शुक्रवार को वितरण कर दी जावेगी।

Video : जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सुधारेंगे अस्पतालों की सेहत


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग