27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: कोहरे से थमी ट्रेने, सर्दी का दिखा असर

धुंध की वजह से कई गाड़ियां देरी से आई, यात्री हुए परेशान

2 min read
Google source verification
train late because of weather

train late because of weather

Video: संगरिया में नगर कीर्तन का भव्य आयोजन

निर्धारित समय पर रवाना नहीं हुई गाडिय़ां

Video: युवतियों ने दिखाई हिम्मत, मनचले अधेड़ को किया काबू

श्रीगंगानगर. इलाके में अल सुबह से लेकर दस बजे तक धुंध की चादर बिछी रही। इस कारण लंबी दूरी की अधिकांश गाडिय़ां निर्धारित समय पर ना तो श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर आई और ना यहां से समय पर रवाना हो पाई। इस कारण यात्रियों केा बहुत अधिक परेशानी हुई। श्रीगंगानगर से सुबह 5.55 बजे दिल्ली जाने वाली दिल्ली इंटरसिटी गाड़ी को अभी तक रवाना ही नहीं हो पाई।

Video : निशान साहिब के चोले की सेवा, गुरुद्वारा परिसर में सजेगा कीर्तन दीवान

इस कारण यात्री सुबह गाड़ी से दिल्ली रवाना नहीं हो हो पाए। शुक्रवार को भी यह गाड़ी मौका पर निरस्त की थी। इसके अलावा हरिद्वार से गाड़ी देरी से आने की वजह से अभी तक दिल्ली जाने वाली गाड़ी का पता ही नहीं कब जाएगी। श्रीगंगानगर से अंबाला जाने वाली अंबाला इंटरसिटी गाड़ी यहां पर 12 बजे आती है लेकिन यह गाड़ी अभी तक आई ही नहीं, इस कारण यह गाड़ी वापस कब जाएगी, इसका कोई पता नहीं, हालांकि इस गाड़ी का वापस जाने का समय दोपहर दो बजे का है।

Video: मनवता हुई शर्मसार, बच्ची की इज्जत को कर दिया तार-तार

इसके अलावा 2.45 बजे नांदेड सुपरफास्ट गाड़ी 3.45 बजे नांदेड के लिए एक घंटा देरी से रवाना हुए हैं। इसके अलावा भी कई अन्य गाडिय़ां भी धुंध की वजह से देरी से आ रही है। उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी सुबह 7.10 बजे आती है लेकिन शाम चार बजे तक यह गाड़ी भी नहीं आई थी। स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार त्यागी का कहना है कि धुंध की वजह से कुछ गाडिय़ां प्रभावित हुई है। इस कारण यात्रियों को थोड़ी असुविधा हुई है।

Video : विश्वास उठने लगा तो पुलिस की टूटी चुप्पी, आठ वारदातों में संलिप्त गैंग के पांच आरोपित गिरफ्तार