
two vehicle collision and three injured
राजियासर (श्रीगंगानगर) नेशनल हाईवे एनएच 62 पर महादेव होटल प्रेमनगर के पास आज सुबह करीब सवा नो बजे ऑवर टेक करते समय एक घोड़ा ट्रक ने राजस्थान लोक परिवहन की बस में कन्डेक्टर साईड में टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार तीन जनो को चोट लगी, वही हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर राजियासर थाने की 108 मोके पर पहूंची व घायलो को राजियासर की सीएचसी में पहूंचाया।
घायलो में एक महिला व दो पुरुषो के मामुली चोट लगी। टक्कर इतनी तेज थी की बस के एक तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया व शीशे टूट गए। घटना के बाद हाईवे पर दोनो तरफ दो किमी तक लम्बा जाम लग गया। धुंध शुरु होते ही तेज गति व लापर वाही से चल रहे वाहन ऑवर टेक के चक्कर में हादसे के शिकार हो रहे है।
वहीं हादसे की सूचना पर राजियासर पुलिस मोके पर पहूंची व जाम खुलवा कर यातायात बहाल करवाया। प्रत्यदर्शियो ने बताया की गंगानगर से बीकानेर की तरफ जा रही लोक परिवहन बस के पिछे से आ रहे ट्र्क घोड़े ने बस के कन्डेक्टर साई में ऑवर टेक करते समय टक्कर मार दी। गनीमत रही जन हानी नही हुई। बस की ससवारीयो अन्य साधन से गन्तवय पहूंचाया।
ये हुए घायल
रामस्वरुप पुत्र बीरबलराम 45 साल निवासी रायसिंहनगर, भंवरी पत्नि नीराणाराम 12बी एल एम 42 साल, राजेन्द्र 15जीबी 40 साल ।
Published on:
06 Nov 2017 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
