26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: धुंध में दो वाहन टकराए, तीन घायल

घायलो को राजियासर सीएचसी में करवाया भर्ती

2 min read
Google source verification
two vehicle collision and three injured

two vehicle collision and three injured

किसी भी सूरत में नहीं लगने देंगे प्लांट, ग्रामीणों ने दी चेतावनी -

राजियासर (श्रीगंगानगर) नेशनल हाईवे एनएच 62 पर महादेव होटल प्रेमनगर के पास आज सुबह करीब सवा नो बजे ऑवर टेक करते समय एक घोड़ा ट्रक ने राजस्थान लोक परिवहन की बस में कन्डेक्टर साईड में टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार तीन जनो को चोट लगी, वही हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर राजियासर थाने की 108 मोके पर पहूंची व घायलो को राजियासर की सीएचसी में पहूंचाया।

Video: नगरपालिका अब वार्डों में चलाएगी अतिक्रमण हटाने का अभियान

घायलो में एक महिला व दो पुरुषो के मामुली चोट लगी। टक्कर इतनी तेज थी की बस के एक तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया व शीशे टूट गए। घटना के बाद हाईवे पर दोनो तरफ दो किमी तक लम्बा जाम लग गया। धुंध शुरु होते ही तेज गति व लापर वाही से चल रहे वाहन ऑवर टेक के चक्कर में हादसे के शिकार हो रहे है।

Video : निशान साहिब के चोले की सेवा, गुरुद्वारा परिसर में सजेगा कीर्तन दीवान

वहीं हादसे की सूचना पर राजियासर पुलिस मोके पर पहूंची व जाम खुलवा कर यातायात बहाल करवाया। प्रत्यदर्शियो ने बताया की गंगानगर से बीकानेर की तरफ जा रही लोक परिवहन बस के पिछे से आ रहे ट्र्क घोड़े ने बस के कन्डेक्टर साई में ऑवर टेक करते समय टक्कर मार दी। गनीमत रही जन हानी नही हुई। बस की ससवारीयो अन्य साधन से गन्तवय पहूंचाया।

Video : खुदाई करते टूटी पेयजल पाइप, हजारों लीटर शुद्ध पानी गलियों में बहा

ये हुए घायल

कांग्रेस-भाजपा बोलते तो है राम जैसा लेकिन कर्म है रावण जैसा

रामस्वरुप पुत्र बीरबलराम 45 साल निवासी रायसिंहनगर, भंवरी पत्नि नीराणाराम 12बी एल एम 42 साल, राजेन्द्र 15जीबी 40 साल ।

Video : विश्वास उठने लगा तो पुलिस की टूटी चुप्पी, आठ वारदातों में संलिप्त गैंग के पांच आरोपित गिरफ्तार


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग