scriptबनेगा नया प्लेटफार्म और टिकट काउंटर | Will become new platform and ticket counter | Patrika News

बनेगा नया प्लेटफार्म और टिकट काउंटर

locationश्री गंगानगरPublished: May 22, 2018 07:46:22 am

Submitted by:

pawan uppal

-12 करोड़ रुपए की आएगी लागत, सैकंड एंट्री गेट की भी मंजूरी

sriganganagar railway station

बनेगा नया प्लेटफार्म और टिकट काउंटर

श्रीगंगानगर.

रेलवे स्टेशन के यार्ड परिसर में एक और नया प्लेटफार्म बनाया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने नए प्लेटफार्म के साथ-साथ सैकंड एंट्री गेट की भी मंजूरी दे दी है। इस काम पर लगभग 12 करोड़ रुपए खर्च होंगे। श्रीगंगानगर दौरे पर आए सीनियर डीसीएम अभय शर्मा की मौजूदगी में रेलवे के सहायक अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि आजाद टाकीज के निकट माल गोदाम को बनवाली में शिफ्ट किए जाने का प्रस्ताव है। बनवाली में रेलवे भूमि के साथ-साथ कुछ और भूमि की भी आवश्यकता है। माल गोदाम बनाने के लिए फिलहाल जमीन नहीं मिल पा रही है। जमीन अवाप्ति के लिए जिला प्रशासन से मदद का आग्रह किया गया है।
भूमि मिलते ही दूसरा इंट्री गेट

नया तीसरा प्लेटफार्म बनने से हिन्दुमलकोट और पंजाब की ओर से आने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत हो जाएगी। स्टेशन के उत्तरी हिस्से में प्लेटफार्म के अलावा जनरल टिकट काउंटर भी खोला जाएगा। इससे यात्री टिकट लेकर सीधे रेलवे स्टेशन पर आ सकेंगे। अवधेश कुमार ने बताया कि बनवाली में माल गोदाम के लिए भूमि उपलब्ध होते ही सैकंड एंट्री गेट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। निर्माण कार्यों के लिए इसी माह टेण्डर जारी किए जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने सैकंड एंट्री गेट और नए प्लेटफार्म निर्माण के लिए आठ माह का समय निर्धारित किया है। इस कार्य के पूरा होने के बाद यात्रियों को ट्रेन पकडऩे के लिए ट्रैक पार नहीं करना पड़ेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो