18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ASP की शहादत का बदला! महिला नक्सली और 5 लाख का इनामी LOS कमांडर मुठभेड़ में ढेर, हथियार बरामद

Anti-Naxal operation: एएसपी की शहादत के बाद सुकमा में पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ में 5 लाख के इनामी एलओएस कमांडर समेत दो नक्सली मारे गए। सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है।

ASP की शहादत के बाद एक्शन मोड में पुलिस (Photo - ANI)
ASP की शहादत के बाद एक्शन मोड में पुलिस (Photo - ANI)

Sukma Naxal Encounter: सुकमा जिले के कोंटा में एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे के शहीद होने के बाद से समूचे जिले में ऑपरेशन तेज कर दिए गए हैं। लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों को तलाशा जा रहा है।

इस बीच जिले के कुकानार थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई इसमें पांच लाख का एक इनामी एलओएस कमांडर मारा गया। साथ ही एक महिला नक्सली भी मारी गई है। घटनास्थल से एक इंसास राइफल व एक 12 बोर राइफल सहित अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है।

लगातार जारी नक्सल विरोधी अभियानों के तहत सुरक्षा बलों को जिले के कुकानार थाना अंतर्गत पुसगुन्ना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि 11 जून की सुबह कुकानार थाना से सुकमा डीआरजी की संयुक्त पार्टी सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी। दोपहर लगभग 2 बजे ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सली की टुकड़ी पर करारा प्रहार किया।

यह भी पढ़े: CG Naxal News: नक्सलियों का शहरी नेटवर्क ब्रेक! विस्फोटक अबूझमाड़ ले जाने वाला गिरफ्तार, पिछले 5 वर्षों से था सक्रिय

महिला नक्सली की शिनाख्त नहीं

एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि प्रारंभिक पहचान के अनुसार मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान पेदारास एलओएस कमांडर बमन के रूप में हुई है, जिस पर 5 लाख का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के पश्चात बरामद महिला नक्सली के शव की पहचान की प्रक्रिया जारी है। घटनास्थल के आस-पास के घने जंगलों का लाभ उठाकर फरार हुए अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है और सघन सर्च ऑपरेशन जारी है।
पूरी ताकत से लड़ रहे जवान

सुकमा जिले के कुकानार थाना अंतर्गत पुसगुन्ना क्षेत्र में पुलिस की संयुक्त टीम को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। सर्चिंग के दौरान जवानों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया गया है, जिनमें 5 लाख का इनामी पेदारास एलओएस कमांडर बमन शामिल है। हमारे सुरक्षाबल के जवान पूरी ताकत से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। इस सफलता के लिए उन्हें बधाई। - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री