26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेंदूपत्ता प्रबंधक और वन कर्मियों के 9 ठिकानों पर ACB-EOW की छापेमारी, पूर्व विधायक ने कहा- मेरी छवि बिगाड़ने के लिए की गई ऐसी कार्रवाई

ACB-EOW Raid in Sukma: छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता बोनस घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। सुकमा और कोंटा के बाद अब दोरनापाल में वन विभाग के एक कर्मचारी के घर पर छापेमारी की गई है।

2 min read
Google source verification
ACB-EOW Raid in Sukma: तेंदूपत्ता प्रबंधक और वन कर्मियों के 9 ठिकानों पर ACB-EOW की छापेमारी, पूर्व विधायक ने कहा- मेरी छवि बिगाड़ने के लिए की गई ऐसी कार्रवाई

ACB-EOW Raid in Sukma: सुकमा जिले में दूसरे दिन भी एसीबी और ईओडब्लयू की कार्रवाई जारी रही। वन विभाग से जुड़े नौ लोगों के घरों पर छापेमार कार्रवाई की गई। जो देर शाम तक चलती रही। जिले के 9 तेंदूपत्ता प्रबंधक के घरों पर एसीबी और ईओडब्लयू की कार्रवाई जारी रही। जिले में सुकमा, कोंटा, दोरनापाल और गादीरास में यह कार्रवाई की गई।

ACB-EOW Raid in Sukma: 9 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई

सुकमा जिले में 7 करोड़ के तेंदूपत्ता बोनस राशि की गबन मामले को लेकर एसीबी और ईओडब्लयू की टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। दूसरे दिन टीम ने गादीरास में वन कर्मी गणेश पोडियामी के निवास में छापा मारा। इस दौरान प्रबंधक व वन कर्मी से कई बिंदुओं पर सवाल किए गए।

बैंकिंग ट्रांजैक्शन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की भी जांच पड़ताल की गई। मामले में गुरुवार को 9 जगहों पर छापा मारा गया था। शुक्रवार को भी तेंदूपत्ता प्रबंधक एवं वन कर्मियों के 9 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें: ACB-EOW Raid in Bastar: बस्तर में ACB-EOW की टीम का छापा, DFO समेत इन कारोबारियों के कई ठिकानों पर कार्रवाई जारी

मैंने ही की शिकायत और मेरे यहां: कुंजाम

ACB-EOW Raid in Sukma: पूर्व विधायक और बस्तरिया राज मोर्चा के संयोजक मनीष कुंजाम ने कहा कि हम शुरुआत से सरकार के खिलाफ आंदोलन करते रहे हैं। इसी वजह से छापा मारकर आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। कुंजाम ने कहा कि इस मामले की शिकायत मैंने ही की थी।

सरकार दोषियों कों बचाने में लगी हुई है और शिकायतकर्ता के खिलाफ छापे की कार्रवाई कर रही है। मेरे रामाराम स्थित घर में छापा मारा गया तो टीम को 70 हजार नगद मिले। वो भी वाहन की बिक्री से मिले थे। घर की लागत और घर में रखे पुराने अलमारी, कुर्सी का हिसाब बनाकर ले गए हैं। मेरी छवि बिगाड़ने के लिए ऐसी कार्रवाई की गई है।