21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: क्रेडा टेक्नीशियनों की समस्याओं को लेकर सुकमा में अहम बैठक, जल्द समाधान का भरोसा

CG News: टेक्नीशियनों ने आरोप लगाया कि प्लेसमेंट एजेंसी से जुड़े कुछ कर्मचारी व अधिकारी दबावपूर्वक कार्य करवा रहे हैं और काम न करने पर हटाने की धमकी दे रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
तकनीशियनों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं (Photo source- Patrika)

तकनीशियनों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं (Photo source- Patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ क्रेडा क्लस्टर जनकल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज टिकरिया के नेतृत्व में सुकमा में क्रेडा टेक्नीशियनों की समस्याओं को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेशभर से पहुंचे तकनीशियनों ने कार्यस्थल पर हो रही परेशानियों को खुलकर सामने रखा।

CG News: किसी भी तकनीशियन के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा

टेक्नीशियनों ने आरोप लगाया कि प्लेसमेंट एजेंसी से जुड़े कुछ कर्मचारी व अधिकारी दबावपूर्वक कार्य करवा रहे हैं और काम न करने पर हटाने की धमकी दे रहे हैं। इस पर गंभीरता दिखाते हुए अध्यक्ष टिकरिया ने भरोसा दिलाया कि वे जल्द ही जिला प्रभारी और क्रेडा के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान निकालेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी तकनीशियन के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और संघ हर हाल में उनके साथ खड़ा रहेगा।

तकनीशियनों ने की प्रशासन से पारदर्शिता व समानजनक व्यवहार की मांग

CG News: बैठक में तकनीशियनों ने एकजुटता दिखाते हुए अपनी मांगों को स्पष्ट रूप से रखा और प्रशासन से पारदर्शिता व समानजनक व्यवहार की मांग की। क्रेडा तकनीशियनों की आवाज़ को सामने लाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।