
नक्सलियों के मंसूबे नाकाम
सुकमा। Sukma Naxalite News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। जहां जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम करते हुए IED बरामद किया। यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बॉडर से लगे तेलंगाना चेरला थाना क्षेत्र का है।
बता दें कि कल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हुआ। इसी बीच नक्सलियों की चहलकदमी बढ़ने लगी है। उन्होंने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED बम लगाया गया था। जिसकी सूचना मिलने पर जवानों ने IED को मौके पर ही नष्ट कर दिया है।
नक्सलियों ने उपसरपंच को उतारा मौत के घाट
वहीं, आज नक्सलियों ने पखांजूर में जमकर उत्पात मचाया है। उन्होंने अचिनपुर और बुरका 2 जगह पर सड़क खोदे है। जिसके बाद गांव में बैनर पोस्टर से छावनी में तब्दील किया। इतना ही नहीं बुरका में लगे मोबाइल टॉवर में आगजनी की है।
दूसरी ओर नक्सलियों ने पखांजूर के ही कंदड़ी गांव के उपसरपंच रामसू कचलामी की बेरहमी से हत्या कर दी है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद भारी मात्रा में बैनर तथा पर्चा फेंककर पुलिस मुखबिरी करने के शक में हत्या करने की बात लिखी है। आए दिन नक्सली किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इससे लोगों में काफी दशहत का माहौल बना हुआ है।
Published on:
01 Dec 2023 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
