
pradhan mantri vaya vandana yojana
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की शानदार पेंशन स्कीम योजना है। इस योजना के बारे में पत्रिका संवाददाता रामसुमिरन मिश्र ने जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी श्रीप्रकाश पांडेय से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री वय वंदना स्कीम में एकमुश्त निवेश करने पर निवेशकों को 7.66 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलता है। इस प्लान की अवधि 10 वर्ष है। इस स्कीम के तहत मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर पेंशन मिलने का प्रावधान है।
प्रधानमंत्री वय वंदना स्कीम (PMVVY) के तहत निवेशकों को न्यूनतम पेंशन 100 रुपए माह और 1200 रुपए सालाना होगी, वहीं अधिकतम पेंशन 9250 रुपए मंथली और अधिकतम 1 लाख 11 हजार रुपए सालाना होगी।
तीन लाख जमा करने पर 23 हजार की पेंशन
श्रीप्रकाश पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री वय वंदना स्कीम (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) के तहत अगर आप हर महीने 1000 की पेंशन चाहते हैं तो आपको कम से कम 1.62 लाख रुपए जमा करने होंगे। मंथली 10,341 हजार रुपए की पेंशन चाहते हैं तो 16.20 लाख रुपए जमा करने होंगे। 3 लाख रुपए जमा करने पर मंथली 1915 रुपए और वार्षिक 22980 रुपए की पेंशन मिलेगी।
आजीवन मिलती है पेंशन
विकास अधिकारी श्री प्रकाश पांडेय ने बताया कि यह पेंशन स्कीम (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) लेने वाला निवेशक अगर 10 वर्ष तक जीवित रहता है तो उसे आजीवन पेंशन मिलती रहेगी, लेकिन अगर पॉलिसी अवधि में पेंशनर की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को उस वक्त के ब्याज सहित पूरी जमाराशि वापस हो जाएगी।
तीन साल पूरा होने पर ले सकते हैं लोन
विकास अधिकारी श्री पांडेय ने बताया कि LIC की इस पॉलिसी (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) में लोन की भी सुविधा मिलती है। 3 साल पूरा होने पर लोन अमाउंट कुल जमा एमाउंट का 75 फीसदी हो सकता है।
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana की खास बातें
- एकमुश्त निवेश की सुविधा
- पेंशनर्स के लिए बेहतर स्कीम
- सिर्फ 10 वर्ष लॉकिंग अवधि
- 7.66 फीसदी वार्षिक ब्याज दर
- मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना पेंशन की सुविधा
Updated on:
31 May 2021 05:58 pm
Published on:
13 Apr 2021 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
